12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोधगया से काठमांडू के लिए विमान सेवा की बढ़ी उम्मीद, पर्यटन मंत्री सर्वजीत बोले- करेंगे केंद्र से बात

बिहार में पर्यटन की असीम संभावनाओं को देखते हुए और पर्यटन को बढ़ावा देने को लेकर पर्यटन मंत्री कुमार सर्वजीत ने पर्यटन विभाग के संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक की और देसी- विदेशी पर्यटकों की संख्या में वृद्धि करने को लेकर उन्होंने विश्वस्तरीय सुविधाएं मुहैया कराने को लेकर कई महत्वपूर्ण सुझाव दिये.

बोधगया. बिहार में पर्यटन की असीम संभावनाओं को देखते हुए और पर्यटन को बढ़ावा देने को लेकर पर्यटन मंत्री कुमार सर्वजीत ने पर्यटन विभाग के संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक की और देसी- विदेशी पर्यटकों की संख्या में वृद्धि करने को लेकर उन्होंने विश्वस्तरीय सुविधाएं मुहैया कराने को लेकर कई महत्वपूर्ण सुझाव दिये.

बोधगया से काठमांडू वाया बागडोगरा विमान सेवा का प्रस्ताव

पर्यटन मंत्री ने बताया कि उन्होंने बोधगया से काठमांडू वाया बागडोगरा होते विमान सेवा प्रारंभ करने के लिए नागर विमानन मंत्रालय को पत्र लिखने का निर्देश दिया है. उन्होंने बताया कि भूटान के दूसरे सबसे बड़े शहर फुनचिलिंग में भूटान से अधिक से अधिक पर्यटकों को यहां आने के लिए आकर्षित करने के लिए बोधगया, राजगीर, नालंदा, केसरिया, कुशीनगर आदि स्थलों का व्यापक रूप से प्रचार- प्रसार किया जायेगा .

टूरिस्ट गाइड के रूप में प्रशिक्षित किया जायेगा

मंत्री ने बताया कि विदेशी पर्यटकों को सुगमता से सभी स्थलों का भ्रमण एवं उनके पसंद के अनुसार भोजन आदि के लिए विभिन्न विदेशी भाषाओं जैसे चाइनीज , कोरियन, वर्मीज, भूटानी, सिंहलीज, वियतनामी आदि भाषाओं में युवाओं को टूरिस्ट गाइड के रूप में प्रशिक्षित किया जायेगा . साथ ही, विदेशी भाषाओं में प्रशिक्षित युवाओं को विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी संगठनों में ट्रांसलेटर, होटल मैनेजर, टूर ट्रेवल्स ऑपरेटर एवं मल्टीनेशनल कंपनियों में रोजगार के अवसर मिलेंगे.

हर महीने रिव्यू करने का निर्देश

पर्यटन मंत्री कुमार सर्वजीत ने बताया कि पिछले दो साल से कोरोना महामारी के कारण पर्यटन के क्षेत्र में हुए नुकसान की भरपाई को लेकर उन्होंने बोधगया, राजगीर, वैशाली अवस्थित विभिन्न देशों के बौद्ध मठों में रहने वाले मुख्य भिक्षुओं एवं गाइड, टूर ऑपरेटरों के साथ बोधगया, राजगीर, नालंदा , वैशाली व केसरिया को भी विदेशी पर्यटकों के बीच आकर्षण का केंद्र बनाने के लिए बैठक करेंगे. इसका निर्देश उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को दिया है. इसके अलावा उन्होंने बोधगया सहित अन्य पर्यटन स्थलों में जारी विकास योजनाओं को समय पर पूरा करने और हर महीने रिव्यू करने का निर्देश दिया है. पर्यटन विभाग के प्रधान सचिव संतोष कुमार मल्ल सहित विभाग अन्य अधिकारी बैठक में शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें