कोलकाता और हैदराबाद के लिए दरभंगा से हवाई सेवा शुरू, अब दिन में छह शहरों के लिए सात उड़ाने
दरभंगा एयरपोर्ट से कोलकाता के लिए 28 से तथा हैदराबाद के लिए हवाई सेवा मंगलवार से प्रारंभ हो गयी. स्पाइस जेट एयरलाइन्स के अनुसार रविवार को पहले दिन कोलकाता से विमान शाम 04.05 बजे दरभंगा हवाई अड्डा पर लैंड किया.
दरभंगा. दरभंगा एयरपोर्ट से कोलकाता के लिए 28 से तथा हैदराबाद के लिए हवाई सेवा मंगलवार से प्रारंभ हो गयी. स्पाइस जेट एयरलाइन्स के अनुसार रविवार को पहले दिन कोलकाता से विमान शाम 04.05 बजे दरभंगा हवाई अड्डा पर लैंड किया.
विमान दोपहर 02.50 बजे कोलकाता से रवाना हुआ था. पुणे से दरभंगा के लिये विमान दोपहर 01.50 बजे टेक-ऑफ किया. दोपहर 03.50 बजे विमान दरभंगा पहुंचा. 28 को हैदराबाद- दरभंगा के बीच विमान का परिचालन प्रारंभ नहीं हो पाया.
इस कारण यात्रियों को परेशानी हुई. जानकारी के अनुसार मंगलवार को हैदराबाद से दरभंगा के लिये विमान सुबह करीब 08.35 बजे उड़ा, जो सुबह करीब 10.45 बजे यहां पहुंचा. आज पुणे-दरभंगा के बीच विमानों का आना- जाना हुआ. जबकि कोलकाता वाली फ्लाइट कैंसिल रही.
दिल्ली, मुम्बई, बेंगलुरू व अहमदाबाद के बीच विमानों ने उड़ान भरी. एयरपोर्ट ऑथोरिटी ने नये रूटों पर विमानों के परिचालन को लेकर शुभकामनायें दी है. विदित हो कि अब दरभंगा से सात रूट दिल्ली, मुम्बई, बेंगलुरू, अहमदाबाद, हैदराबाद, कोलकाता व पुणे के बीच हवाई सेवा शुरू हो गयी है.
Posted by Ashish Jha