बिहार: मुजफ्फरपुर के कुढ़नी में स्प्रे टैंक ब्लास्ट से संचालक के उड़े चिथड़े, जोरदार धमाके से सहमे लोग

मुजफ्फरपुर के कुढ़नी थाना क्षेत्र के थतियां गांव में एक एयर स्प्रे टैंक ब्लास्ट की घटना में संचालक के चिथड़े उड़ गए. घटना के वक्त सभी मजदूर भोजन के लिए अपने घर चले गए थे. नहीं तो इसकी जद में आए लोगों की संख्या अधिक हो सकती थी. धमाका काफी किलोमीटर दूर तक सुनाई दिया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 31, 2023 10:06 AM

Bihar News: मुजफ्फरपुर के कुढ़नी थाना क्षेत्र के थतियां गांव में गुरुवार को अचानक एयर स्प्रे टैंक तेज धमाके के साथ ब्लास्ट कर गया. इस घटना में टैंक के पास खड़े संचालक पप्पू सिंह (45) के शरीर के चिथड़े उड़ गये. ब्लास्ट की चपेट में आये पप्पू के पेट का आंत तक बाहर निकल गया. एक हाथ व एक पांव भी उड़ गया. हाथों की अंगुली का भी पता भी नहीं चला.

घटना के बाद तड़प रहे पप्पू ने दम तोड़ा

घटना के बाद तड़प रहे पप्पू को परिजन वाहन से लेकर इलाज के लिए मुजफ्फरपुर लेकर जा रहे थे. इसी बीच लदौरा पहुंचने पर पप्पू सिंह ने परिजन से पीने के लिए पानी मांगा. पानी मांगे जाने के साथ तड़प रहे पप्पू ने रास्ते में दम तोड़ दिया. परिजन लदौरा से शव लेकर वापस घर लौट आये. मौत पर परिजनों में कोहराम मच गया.

एयर स्प्रे मशीन से करते थे ये काम..

बताया जाता है कि पप्पू सेवानिवृत्त शिक्षक विगन सिंह के पुत्र थे. पप्पू अपने घर के पीछे करीब 25 मीटर की दूरी पर शादी के अवसर पर उपयोग होनेवाले डीजे ट्रॉली वाहन, रथ वाहन आदि का रंग-रोगन एयर स्प्रे मशीन से करते थे. इसके लिए एक बड़ा एयर टैंक भी लगाया गया था. टैंक के प्रेशर से रंग-रोगन का कार्य तीन-चार वर्षों से चलता था. इसी क्रम में गुरुवार को भी आधा दर्जन मजदूरों को बुलाया था.

Also Read: बटेश्वर-कटरिया रेल-सड़क पुल का शिलान्यास करेंगे पीएम मोदी, विक्रमशिला विश्विद्यालय पर भी बोले निशिकांत दुबे
मजदूरों को घर भेजकर खुद टैंक के पास थे खड़े

घटना से पूर्व पप्पू ने मौजूद लेबर को घर जाकर भोजन कर आने को कहा. सभी मजदूर घर चले गये थे. पप्पू एयर टैंक के पास ही खड़े थे. इसी बीच एयर टैंक तेज धमाके के साथ ब्लास्ट कर गया. कुढ़नी प्रभारी अरविंद पासवान ने घटना की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि आगे की कार्रवाई की जा रही है.

करीब पांच किमी तक लोगों ने सुना धमाका

एयर टैंक ब्लास्ट होने के बाद आसपास के घरों व गांवों में अफरा-तफरी मच गयी. धमाके की आवाज करीब पांच किमी तक सुनी गयी. सभी जगहों से लोग अनहोनी की आशंका पर एक-दूसरे से जानकारी लेने लगे. सैकड़ों लोग घटनास्थल पर जुटे. शरीर का चिथड़ा उड़ा देख कोहराम मच गया.

Next Article

Exit mobile version