पटना एयरपोर्ट का नवनिर्मित एयर कार्गो अगले माह चालू हो जायेगा. इस वर्ष फरवरी में ही इसका भवन बन कर तैयार हो गया था, लेकिन सुरक्षा संबंधी कुछ कमियों के सामने आने के कारण इसे ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्युरिटी की इजाजत नहीं मिल सकी. इसके कारण इसका इस्तेमाल नहीं शुरू हो सका था. लेकिन अब इसकी सुरक्षा संबंधी व अन्य सभी तरह की कमियां दूर कर ली गयी हैं. लिहाजा अगले महीने इसे ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्युरिटी से प्रचालन संबंधी इजाजत मिल जायेगी और इसका इस्तेमाल विमान से वस्तुओं को बाहर भेजने और हवाई मार्ग से बाहर की वस्तुओं को मंगाने में किया जाने लगेगा.
रेफ्रिजरेशन और लॉकर की सुविधा
पटना एयरपोर्ट पर बने नये एयर कार्गों में रेफ्रिजरेटर रूम भी बना है, जहां गर्मी से खराब होने वाली वस्तुओं का स्टोरेज किया जा सकता है. इससे फल और सब्जी के निर्यात में व्यवसायों को विशेष सुविधा होगी. खासकर लीची की मांग खाड़ी देशों में बहुत अधिक है, जिसके निर्यात में सुविधा होगी. लॉकर की सुविधा होने से बहुमूल्य वस्तुओं के आयात-निर्यात के दौरान इनको स्टोर करने में सुविधा होगी.
एक्सरे स्कैनर की भी होगी सुविधा
एयरपोर्ट के कार्गो में आने जाने वाले सामान के सिक्युरिटी स्कैन के लिए यहां बैगेज एक्सरे स्कैनर भी लगाये गये हैं. इससे अब हवाई मार्ग से जाने वाली वस्तुओं की सुरक्षा जांच पहले की तुलना में बहुत आसान हो जायेगी.