दीपावली पर दिल्ली से पटना का किराया 10 हजार के पार, जानिए क्या है मुंबई, हैदराबाद और चेन्नई का किराया
दिल्ली और मुंबई के लिए यह सामान्य से लगभग डेढ़ गुना है. हालांकि दीपावली की तुलना में यह वृद्धि कम है और उसमें कई रूटों में इससे लगभग दोगुनी वृद्धि दिखाई पड़ रही है.
दीपावली पर दिल्ली से पटना आने का विमान किराया 10 हजार के पार पहुंच चुका है, जबकि इस त्योहार में मुंबई, बेंगलुरु व हैदराबाद से पटना आने का विमान किराया 15 हजार और चेन्नई से पटना आने का 17 हजार के पार पहुंच गया है. ऐसी स्थिति तब है, जब दीपावली आने में अभी 52 दिन शेष बचे हैं और 12 नवंबर को यह मनाया जायेगा.
उससे पहले दशहरा में पंचमी से अष्टमी ( पांच से आठ अक्तूबर) तक भी विमान किराया सामान्य से कई गुना बढ़ा हुआ है, बेंगलुरु और चेन्नई रूट में यह सामान्य दिनों के विमान किराये के दोगुने से भी अधिक हो चुका है और अष्टमी तिथि को इकोनॉमी श्रेणी का हवाई किराया 10 हजार के पार पहुंच चुका है. कोलकाता और हैदराबाद रूट में भी यह सामान्य से लगभग दोगुना हो चुका है.
जबकि दिल्ली और मुंबई के लिए यह सामान्य से लगभग डेढ़ गुना है. हालांकि दीपावली की तुलना में यह वृद्धि कम है और उसमें कई रूटों में इससे लगभग दोगुनी वृद्धि दिखाई पड़ रही है. दीपावली के बाद छठ में भी 16 से 18 नवंबर (नहाय खाय के एक दिन पहले से लेकर खरना के दिन तक) विमान किराया सामान्य से कई गुना बढ़ा हुआ है, लेकिन यह भी दीपावली की तुलना में कम है.
पटना आने का विमान किराया
शहर- 21 अक्तूबर- 11 नवंबर- 16 नवंबर
दिल्ली- 4404-10652-8158मुंबई-6424-15947- 13794
कोलकाता-3584-4529-4844
बेंगलुरू-10112-15672-11950
चेन्नई-10634-17242-11698