Bihar News: विमान किराया बढ़ा, ट्रेनों में सीटें फुल हुईं, तो लोग करा रहे बसों में बुकिंग

Bihar News: पटना. विमान किराया के बढ़ने और ट्रेनों में वेटिंग सूची के लगातार लंबा होन से पटना-दिल्ली बस सेवा की बुकिंग बढ़ी है. दिल्ली से पटना आने के लिए अब बड़ी संख्या में यात्री इसका इस्तेमाल कर रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | October 12, 2021 7:42 AM

Bihar News: पटना. विमान किराया के बढ़ने और ट्रेनों में वेटिंग सूची के लगातार लंबा होन से पटना-दिल्ली बस सेवा की बुकिंग बढ़ी है. दिल्ली से पटना आने के लिए अब बड़ी संख्या में यात्री इसका इस्तेमाल कर रहे हैं. पहले बस की सीटें कुछ खाली भी रह जाती थीं, अब वह भी फुल हो जा रही है. हालांकि, यात्रा समय से दो-तीन घंटे पहले तक इसका टिकट मिल जा रहा है. हालांकि अगले दो दिनों में यह भीड़ और भी बढ़ेगी.

लिहाजा अब इससे आने वाले यात्रियों को जल्द से जल्द अपनी टिकट की बुकिंग करा लेनी चाहिए. पहले रेड बस सेवा की साइट पर ही बीएसआरटीसी के बसों का टिकट मिल रहा था. सोमवार से इसकी अपनी वेबसाइट पर भी टिकट बुकिंग शुरू हो गयी है. गाजियाबाद से पटना के साथ साथ किशनगंज और बिहारशरीफ के लिए बीएसआरटीसी की वोल्बो बस सेवा शुरू है. इनके टिकट भी बीएसआरटीसी की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं.

गाजियाबाद से पटना सीटर बस का किराया 1600 रुपये, जबकि स्लीपर बस का किराया 1950 रुपये है. गाजियाबाद से शाम पांच बजे बस चलती है, जबकि पटना अगले दिन दोपहर एक बजे में पहुंचती है. उधर, पटना से गाजियाबाद के लिए शाम चार बजे में बस खुलती है जो कि वहां दोपहर 12 बजे पहुंचती है. हालांकि यहां से गाजियाबाद जाने वाली बस में भीड़ नहीं है. किशनगंज और बिहारशरीफ जाने वाली बसों की किराया सूची और टाइम टेेबल भी बीएसआरटीसी के वेबसाइट पर उपलब्ध है.

अष्टमी को भी पीक पर बना रहेगा विमान किराया

पटना. इस बार अष्टमी को भी विमान किराया पीक पर बना रहेगा. पिछले कई दिनों से कोलकाता से पटना आने का विमान किराया सामान्य से तीन गुना और लखनऊ से 2.5 गुना चल रहा है. वहीं, दिल्ली और हैदराबाद का किराया सामान्य से दोगुना, जबकि मुंबई, बेंगलुरु और चेन्नई का किराया डेढ़ गुना चल रहा है. मंगलवार और बुधवार का किराया भी लगभग इतना ही है. विमान किराया में वृद्धि कमोबेश दीपावली तक दिखाई देती है और यह सामान्य से अधिक बना रहेगा.

Posted by: Radheshyam Kushwaha

Next Article

Exit mobile version