मोतिहारी में ब्रिज के नीचे फंसा ‘हवाई जहाज’, दो घंटे तक जाम रहा नेशनल हाईवे, लगी रही लोगों की भीड़
एक हवाई जहाज के पिपराकोठी ओवर ब्रिज में फंसने की खबर सुनकर सैंकड़ों की संख्या में लोग मौके पर जमा हो गये. कोई फंसे हुए हवाई जहाज को बाहर निकालनेका रास्ता बताता दिखा तो कोई हवाई जहाज के साथ सेल्फी लेता नजर आया. इस पूरे घटनाक्रम में एनएच-28 पर करीब दो घंटे तक आवागमन बाधित हो गया.
मोतिहारी. बिहार के पूर्वी चंपारण जिला मुख्यालय मोतिहारी में बीच सड़क पर घंटों एक हवाई जहाज फंसा रहा. नेशनल हाइवे स्थित पिपराकोठी चौक करीब दो घंटे तक अफरा-तफरी रही. एक हवाई जहाज के पिपराकोठी ओवर ब्रिज में फंसने की खबर सुनकर सैंकड़ों की संख्या में लोग मौके पर जमा हो गये. कोई फंसे हुए हवाई जहाज को बाहर निकालनेका रास्ता बताता दिखा तो कोई हवाई जहाज के साथ सेल्फी लेता नजर आया. इस पूरे घटनाक्रम में एनएच-28 पर करीब दो घंटे तक आवागमन बाधित हो गया. वाहनों की लंबी कतार लग गयी.
ट्रक लॉरी के सभी चक्के का हवा निकला गया
जानकारी के अनुसार प्लेन को एक बड़े ट्रक लॉरी से ले जाया जा रहा था. ओवरब्रिज में प्लेन के फंसने की खबर सुनकर आस-पास के लोग उसे देखने के लिए दौड़े. कई लोग तो पुल में फंसे प्लेन की तस्वीर और सेल्फी लेने में व्यस्त रहे, जबकि पुलिस किसी तरह ओवर ब्रिज की नीचे लॉरी पर रखे हवाई जहाज को निकालने की जुगाड़ में लगी थी. बाद में ट्रक लॉरी के सभी चक्के का हवा निकला गया और ओवरब्रिज के नीचे फंसे हवाई जहाज को बाहर निकाला गया. पुल से प्लेन के निकाले जाने के बाद वहां मौजूद पुलिस ने राहत की सांस ली. लोग भी सकुशल हवाई जहाज को वहां से रवाना किया.
ट्रक पर लोड हवाई जहाज! #ViralVideo pic.twitter.com/owNf9QFp5t
— pitish sahay (@PitishSahay) December 29, 2023
कबाड़ व्यवसायी ने मुंबई में हुई निलामी में खरीदा था
जानकारी के अनुसार हवाई जहाज को किसी कबाड़ व्यवसायी ने मुंबई में हुए निलामी में खरीदा था. उसे मुंबई से असम एक बड़े ट्रक लॉरी से ले जाया जा रहा था. पिपराकोठी में एनएच-28 पर गोपालगंज के तरफ से आनेवाले वाहनों को ओवरब्रिज के नीचे से पार कर मुजफ्फरपुर की ओर जाना होता है. हवाई जहाज लदा ट्रक पिपराकोठी के पास ओवर ब्रिज के नीचे से निकल रहा था. उसी दौरान वह ओवर ब्रिज के बीचोबीच उसके ऊपरी हिस्से में फंस गया. ड्राइवर ने फंसे ट्रक को निकालने का काफी प्रयास किया, लेकिन वह असफल रहा. इस कारण एनाएच 28 पर कुछ देर के लिए जाम लग गयी.
Also Read: बिहार के इस जिले से जल्द ही उड़ान भरेंगे हवाई जहाज, अंग्रेजों ने कराया था निर्माण…तब से पड़ा है वीरानघंटों मशक्कत के बाद ट्रक पुल से निकला
इधर, ट्रक पर लदे हवाई जहाज के ओवर ब्रिज में फंस जाने की जानकारी इलाके में फैल गई. लोगों की भीड़ भी इकट्ठी हो गई. हवाई जहाज लदे ट्रक के फंसने और जाम लगने के बाद पिपराकोठी थानाध्यक्ष दल बल के साथ पहुंचे. फिर ट्रक के सभी चक्कों के हवा निकालकर काफी मशक्कत के बाद ट्रक समेत हवाई जहाज को बाहर निकाला जा सका. उसके बाद पुलिस ने एनएच पर लगे जाम को छुड़ाया. पूरे शहर में इसको लेकर चर्चा रही.