Loading election data...

Bihar: एयरटेल 5G अब बिहार के इन 14 जिलों में, देखें अपने शहर के नाम..

चौदह शहरों में एयरटेल के ग्राहक अब मौजूदा 4जी स्पीड से 20-30 गुना अधिक तक की गति के साथ एक अल्ट्राफास्ट नेटवर्क का उपयोग कर सकते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 17, 2023 6:01 PM
an image

भारत की अग्रणी टेलिकम्युनिकेशन सर्विस प्रोवाइडर भारती एयरटेल (“एयरटेल”) ने आज बेगूसराय, कटिहार, किशनगंज, पूर्णिया, गोपालगंज, बाढ़, बिहारशरीफ, बिहटा, नवादा और सोनपुर में अपनी अत्याधुनिक 5जी सेवाओं के शुरू करने की घोषणा की. बिहार, झारखंड और ओडिशा, भारती एयरटेल के सीईओ अनुपम अरोड़ा एयरटेल की 5जी सेवाएं पहले से ही मुजफ्फरपुर, बोधगया, भागलपुर और पटना में उपलब्ध है. जैसे-जैसे कंपनी अपने नेटवर्क का निर्माण और रोल आउट पूरा कर रही है, एयरटेल 5जी प्लस सेवाएं चरणबद्ध तरीके से ग्राहकों के लिए उपलब्ध होंगी. 5जी- सक्षम डिवाइस वाले ग्राहक बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के तेज़ एयरटेल 5जी प्लस नेटवर्क का उपयोग तब तक कर सकते हैं जब तक कि रोलआउट अधिक व्यापक न हो जाएं.

अनुपम अरोड़ा ने कहा कि कंपनी आने वाले समय में इन शहरों में कई अन्य स्थानों पर अपनी सेवाएं उपलब्ध कराकर अपने नेटवर्क का विस्तार करेगी. इन शहरों में एयरटेल की 5जी सेवाएं इन क्षेत्रों में उपलब्ध हैं. लॉन्च के अवसर पर बोलते हुए, अनुपम अरोड़ा, ने कहा कि “मुजफ्फरपुर, बोधगया, भागलपुर और पटना के बाद अब बेगूसराय, कटिहार, किशनगंज, पूर्णिया, गोपालगंज, बाढ़, बिहारशरीफ, बिहटा, नवादा और सोनपुर में एयरटेल 5जी प्लस के लॉन्च की घोषणा करते हुए मुझे बहुत खुशी हो रही है. इन चौदह शहरों में एयरटेल के ग्राहक अब मौजूदा 4जी स्पीड से 20-30 गुना अधिक तक की गति के साथ एक अल्ट्राफास्ट नेटवर्क का उपयोग कर सकते हैं. हम पूरे शहर में इसका विस्तार करने की प्रक्रिया में हैं जो हमारे ग्राहकों को गेमिंग, मल्टीपल चैट, इंस्टेंट फोटो अपलोड और एचडी वीडियो स्ट्रीमिंग जैसी गतिविधियों के लिए सुपरफास्ट एक्सेस प्रदान करेगा.”

Exit mobile version