समस्तीपुर में देखने को मिला अजय देवगन की फिल्म गोलमाल का नजारा, सड़कों पर लहराने लगे रॉकेट…
बिहार के समस्तीपुर में अजय देवगन की फिल्म गोलमाल-3 का नजारा देखने को मिला. यहां एक साथ दो पटाखा दुकानों में भीषण आग लग गयी. घटना के बाद घंटों देर तक इलाके में हड़कंप मचा रहा.
Bihar: आपने अजय देवगन की गोलमाल-3 फिल्म जरूर देखी होगी. फिल्म के एक द्श्य में दो पटाखा दुकानों में भीषण आग लग जाती है. कुछ ऐसा ही नजारा बिहार के समस्तीपुर में देखने को मिला. दरअसल, यहां एक पटाखा दुकान में भीषण आग लग गयी. दुकान में आग लगने के बाद दुकान से निकल कर रॉकेट सड़कों पर लहराने लगी. इसी बीच एक पटाखा दुकान से रॉकेट निकलकर दूसरे दुकान में जा घुसी. इसके बाद उस दुकान में भी आग लग गयी. दोनों दुकान में पटाखा के हजारों बंडल रखे हुए थे. सारे पटाखों में एक साथ आग लगने के बाद पूरा इलका पटाखों की शोर से गूंज उठा. दिवाली के दिन हुई इस घटना से लोग घंटों परेशान रहे.
पटाखों की आवाज से इलाके में मचा हड़कंप
घटना गोला रोड बड़ी मस्जिद के पास की है. इधर मामले की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची अग्निशमन की टीम ने घंटो की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. जानकारी के मुताबिक पटाखा छोड़ने के दौरान चिंगारी से एक पटाखा दुकान में आग लगी. जिसके बाद दूसरे दुकान में भी आग लग गयी. आगलगी की इस घटना में लाखों की संपत्ति जलकर खाक हो गयी.
इलाके में मचा हड़कंप
ताबड़तोड़ पटाखों की आवाज से हड़कंप मच गया. मौके पर बड़ी संख्या में लोगो की भीड़ जुट गयी. हालांकि मामले की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची नगर पुलिस के गश्ती दल ने लोगों को दूर किया, तब जाकर आग पर काबू पाया जा सका. घटना में किसी तरह की जनहानी होने की सूचना नहीं है. घटना के बारे में नगपर थानाध्यक्ष चंद्रकांत गौरी ने बताया कि सड़क पर कुछ युवक पटाखा छोड़ रहे थे. इसी दौरान चिंगारी से एक पटाखा दुकान में आग लग गयी. जिसके बाद दूसरे दुकान में भी आग लग गयी. दुकानदारों ने किसी तरह का आवेदन नहीं दिया है. आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.