Bihar: जमुई में हर साल गुल्लर के एक पेड़ पर दिखता है अजगर, इस बार जोड़े में दिखा, मची अफरा-तफरी
Bihar News: जमुई में लोगों की नजर एक पेड़ पर पड़ी जिसपर अजगर का एक जोड़ा लिपटा हुआ था. ग्रामीणों ने हैरान करने वाली एक कहानी बताई. उन्होंने कहा कि इस पेड़ पर हर साल ऐसे ही अजगर लिपटे रहते हैं. जानिये क्या है पूरा वाक्या...
Bihar News: जमुई जिले के मलयपुर थाना इलाके में स्टेशन मुख्य मार्ग के समीप ग्रामीणों में उस वक्त खौफ पैदा हो गया है, जब ग्रामीणों ने सड़क किनारे पेड़ से लिपटा एक विशालकाय अजगर देखा. अभी लोग इस डर पर काबू करने का प्रयास ही कर रहे थे कि ग्रामीणों को उसी डाल पर उससे भी बड़ा एक अन्य विशालकाय अजगर दिख गया, जिसके बाद लोगों में खौफ की सीमा न रही. अचानक दो-दो अजगर के दिखने बाद आसपास में अफरा-तफरी का माहौल हो गया तथा अजगर को देखने लोगों की भीड़ लग गयी.
पेड़ पर दो अजगरों को लिपटा हुआ देखा
अगर कहीं किसी की नजर सांप पर पड़ जाए तो उसके होश उड़ जाते हैं, लेकिन इन अजगरों के बारे में ग्रामीणों ने जो कहानियां सुनाई वह कोई फिल्मी कहानी की तरह ही है. लोगों में डर बढ़ाने के लिए भी ये काफी है. दरअसल जमुई मलयपुर मुख्य मार्ग पर स्थित अंजन पुल के समीप गुल्लर के पेड़ पर ग्रामीणों ने दो अजगरों को लिपटा हुआ देखा. ग्रामीणों ने बताया कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि इस जगह पर अजगर दिखा है.
पिछले साल भी इसी पेड़ पर दिखा था अजगर
ग्रामीणों ने कहा कि पिछले साल भी इसी पेड़ के ठीक इसी तने पर अजगर सांप को देखा गया था. उन्होंने कहा कि जरूर ही कुछ ऐसी बात है, जो सामान्य नहीं है. हर साल एक पेड़ की ठीक उसी डाल पर सांपों का दिखाई देना कोई संयोग तो नहीं हो सकता. हालांकि ग्रामीणों के दावे में कितनी सच्चाई है इसकी पुष्टि प्रभात खबर नहीं कर रहा लेकिन इस तरह की बातें सामने आने के बाद लोगों में एक अलग ही तरह का डर देखने को मिला.
Also Read: Bihar News: जमुई में चोरी के आरोप में नाबालिग को पोल से बांधकर पीटा, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
लोगों की उमड़ी भीड़
इधर अजगर के जोड़े को देखने के लिए मार्ग पर आने-जाने वाले राहगीरों की भीड़ इकट्ठा हो गई तथा कई वाहन चालक गाड़ियों को रोककर पेड़ के आसपास खड़े हो गए और फोटो खींचने लगे. लोगों के हलचल के कारण एक अजगर डरकर पास के ही एक चट्टान में जा छिपा. बताया जाता है कि दोनों में से एक की लंबाई करीब 15 फुट तो दूसरे की लंबाई 12 फुट के करीब थी.
रेस्क्यू की तैयारी
ग्रामीणों के द्वारा अजगर की सूचना रेस्क्यू टीम को भी दी गई लेकिन मौके पर रेस्क्यू टीम नहीं पहुंच सकी. मामले में मलयपुर थाना अध्यक्ष राजवर्धन कुमार ने बताया कि अजगर निकलने की सूचना मिली है. वन विभाग से संपर्क किया जा रहा है और जल्द ही उसे रेस्क्यू को जंगल में छोड़ दिया जाएगा.
( इनपुट: जमुई से गुलशन कश्यप)
Posted By: Thakur Shaktilochan