Loading election data...

बिहार: RJD बांटने लगी सिंबल, राबड़ी आवास पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष, सीट शेयरिंग पर अखिलेश सिंह बोले..

Lok Sabha Election: राजद ने अपने उम्मीदवार तय करने शुरू कर दिए हैं. सीट शेयरिंग पर मंथन के बीच अखिलेश सिंह राबड़ी आवास पहुंचे.

By ThakurShaktilochan Sandilya | March 21, 2024 2:13 PM

बिहार में महागठबंधन के अंदर सीट शेयरिंग को लेकर मंथन जारी है. राजद की ओर से अब कुछ सीटों पर उम्मीदवार भी फाइनल किए जाने लगे हैं. सोशल मीडिया पर कई उम्मीदवारों को सिंबल सौंपते राजद प्रमुख की तस्वीरें वायरल हो रही हैं. इस बीच गुरुवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह राबड़ी आवास पहुंचे. उन्होंने लालू यादव से मुलाकात की है. सीट शेयरिंग को लेकर भी उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया मीडिया को दी है.

राबड़ी आवास पहुंचे अखिलेश सिंह

गुरुवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह राबड़ी आवास पहुंचे. लालू यादव से मुलाकात की बात सामने आ रही है. राबड़ी आवास से बाहर आने के बाद उनका सामना मीडिया से हुआ. वो सवालों से बचते नजर आए. हालांकि जब उनसे मुलाकात की वजह पूछी गयी तो उन्होंने कहा कि गठबंधन में जब सब एकसाथ चुनाव लड़ेगा तो मुलाकात तो होती रहती है.

अखिलेश सिंह सीट शेयरिंग पर बोले..

महागठबंधन में सीट शेयरिंग की पेंच की चर्चा को खारिज करते हुए अखिलेश सिंह ने कहा कि सबकुछ रास्ते पर है और एक दो दिनों में सब तय हो जाएगा. यानी अखिलेश सिंह के बयान को देखा जाए तो अभी राजद और कांग्रेस में सीट बंटवारे को लेकर सबकुछ तय नहीं हुआ हैं. बताते चलें कि बुधवार को जाप पार्टी का कांग्रेस में विलय हुआ है और पप्पू यादव अपने बेटे के साथ कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए हैं.

राजद ने सिंबल बांटना शुरू किया..

इधर, गुरुवार को सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें वायरल होने लगीं जिसमें राजद सुप्रीमो लालू यादव कुछ सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों को सिंबल सौंपते दिख रहे हैं. लालू यादव, राबड़ी देवी व तेजस्वी यादव की मौजूदगी में राजद के कई उम्मीदवारों ने सिंबल लिया है. राजद ने सिंबल देना शुरू किया तो कई सीटों को लेकर कयास और तेज होने लगे. बता दें कि अभी तक आधिकारिक रूप से यह फैसला सामने नहीं आया है कि महागठबंधन में सीटों का बंटवारा किस फॉर्मूले पर होगा और कौन सी सीट पर कौन सी पार्टी अपना उम्मीदवार उतारेगी.

Next Article

Exit mobile version