बिहार में कांग्रेस सात सीटें जीत रही, नतीजों से पहले प्रदेश अध्यक्ष का बड़ा दावा, एग्जिट पोल को बताया भ्रामक

लोकसभा चुनाव के वोटों की गिनती चार जून मंगलवार को होनी है. उससे पहले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि बिहार में महागठबंधन को 22 से 25 सीटें मिल रही है.

By Anand Shekhar | June 3, 2024 6:52 PM

बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डा अखिलेश सिंह ने एक्जिट पोल को गलत और भ्रामक बताते हुए कहा कि देश में इंडी गठबंधन की सरकार बनने जा रही है. उन्होंने कहा कि बिहार में कांग्रेस को सात सीटें मिल रही है. साथ ही यह भी दावा किया कि राष्ट्रीय जनता दल को 13-14 सीट और वाम दलों को तीन-चार सीट बिहार में मिल रही है. उन्होंने कहा कि पटना साहिब और मुजफ्फरपुर लोकसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी एनडीए के साथ कांटे के टक्कर में है. इन दो लोकसभा क्षेत्रों पर महज 10-20 हजार वोटों से जीत-हार होगी.

पीएम मोदी की विदाई तय

सदाकत आश्रम में सोमवार को आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने बताया कि जिलों से मिल रही ग्राउंड रिपोर्ट के अनुसार प्रधानमंत्री और गृह मंत्री दोनों सत्ता से एक्जिट (विदा ) हो रहे हैं. उन्होंने बताया कि रविवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने इंडिया गठबंधन के प्रमुख नेताओं की दिल्ली में फीडबैक लेने के लिए बैठक बुलायी थी . इसमें साफ पता चल रहा है कि इंडिया एलायंस को देश में 295 सीटें मिल रही है.

गड़बड़ी करने पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी

अखिलेश सिंह ने पार्टी के कार्यकर्त्ताओं से अपील की और कहा कि व किसी भ्रमजाल में नहीं फंसे. मतगणना सेंटर पर अंतिम समय तक बने रहें. उन्होंने कहा कि मतगणना के दौरान गड़बड़ी की कोशिश को नाकाम करने के लिए हर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में वकील को रखा गया है. सत्ताधारी पक्ष द्वारा गड़बड़ी करने पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दिल्ली जाने संबंधित सवाल पर चुटकी लेते हुए डा. अखिलेश ने कहा कि मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री मोदी को शायद लीची खिलाने गये हों.

Also Read: मतगणना से पहले राजद ने दी चेतावनी, मनोज झा बोले- अगर कोई झोलझाल हुआ तो चीजें हमारे हाथ में नहीं होंगी

Next Article

Exit mobile version