Bihar News: पूर्व सांसद और राजद के दिवंगत नेता मोहम्मद शहाबुद्दीन के निधन के दो माह बीत चुके हैं. इसी बीच उनके बेटे ओसामा सहाब के राजनीतिक में एंट्री की अटकलें लगाई जा रही है. ओसामा से मिलने बीजेपी, जदयू और राजद के नेता पहले ही सीवान जा चुके हैं. वहीं आज सपा के महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष अबू आजमी भी सीवान पहुंचे.
जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र के विधायक अबू आजमी आज सीधे मुंबई से सीवान पहुंचे. यहां पर उन्होंने बंद कमरे में लगभग एक घंटे तक बातचीत की. बातचीत के बाद अबू आजमी ने कहा कि शहाबुद्दीन मेरे भाई समान थे. ओसामा से हमारा परिवारिक रिश्ता रहा है, इसे राजनीतिक से जोड़कर न देखा जाए.
राजद पर कही ये बात- अबू आजमी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि शहाबुद्दीन हमेशा राजद के साथ रहे हैं. ओसामा के इस दुःख की घड़ी में राजद को भी इनके साथ खड़ा रहना चाहिए. आजमी ने आगे कहा कि मेरे इस मुलाकात को राजनीतिक एंगल से न देखा जाए. बताया जा रहा है कि सपा यूपी में ‘एमवाय’ समीकरण को मजबूत करने में जुटी है. इसी कारण सपा के नेता मुस्लिम नेताओं से नजदीकी बढ़ाने में जुटी है.
ये नेता भी जा चुके हैं सीवान- पूर्व सांसद और बाहुबली नेता शहाबुद्दीन के निधन के बाद राजद के विधायक तेज प्रताप यादव, एआईएमआईएम के बिहार प्रदेश अध्यक्ष और निलंबित बीजेपी विधानपरिषद टुन्ना पांडेय सीवान पर ओसामा के घर जा चुके हैं. बता दें कि शहाबुद्दीन का निधन दिल्ली में इलाज के दौरान हो गया था. वे उम्रकैद की सजा काट रहे थे.
Also Read: बिहार में नहीं थमा है मौत का सिलसिला, 24 घंटे में कोरोना से छह और ब्लैक फंगस से तीन मरीजों की मौत
Posted By : Avinish Kumar Mishra