Akshara Singh: भोजपुरी की सुपर एक्ट्रेस अक्षरा सिंह सोमवार को चुपचाप हाजीपुर सिविल कोर्ट पहुंची. दरअसल, यहां अक्षरा एक पुराने केस में मामले में कोर्ट में पेश हुईं. बता दें कि जिस केस के सिलसिले में अक्षरा सिंह कोर्ट में पेश हुई थी. वे सभी जमानतीय धारा के तहत आते थे. इस वजह से कोर्ट ने एक्ट्रेस को बड़ी राहत देते हुए अग्रिम जमानत दे दी.
बता दें कि जिस केस के सिलसिले में अक्षरा सिंह हाजीपुर सिविल कोर्ट में पेश हुईं. उसी मामले को लेकर बीते 10 नवंबर को वैशाली जिला अंतर्गत लालगंज थाना पुलिस ने अक्षरा सिंह के पटना स्थित आवास पर नोटिस चस्पाया था. जिसके बाद अक्षरा सिंह की गिऱफ्तारी होने की संभावना को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की चर्चाएं की जा रही थी. हालांकि, मामला चर्चा में आने के बाद सोशल मीडिया पर अक्षरा ने सफाई देते हुए कहा था वे अपराधी नहीं है. वे कहीं भागी नहीं है. उन्होंने केस मामले को लेकर जानकारी नहीं होने की भी बात कही थी.
Also Read: अक्षरा सिंह के पटना स्थित आवास पर वैशाली पुलिस ने चस्पाया नोटिस, जानें क्या है मामला
बता दें कि भोजपुरी एक्ट्रेस के पटना स्थित आवास पर नोटिस चस्पाये जाने के बाद जिले के एसपी मनीष कुमार ने अक्षरा सिंह की गिरफ्तार के लिए एक टीम का गठन कर मुंबई के लिए रवाना भी कर दिया था. लेकिन इसी बीच अक्षरा सिंह के कोर्ट में पेश होने की सूचना मिली. जिसके बाद अब टीम बीच रास्ते से ही वापस आ रही है.
इन सब के बीच अक्षरा सोमवार को चोरी-चुपके मीडिया से नजरें बचाते सिविल कोर्ट में पेश हुईं. जबतक मीडिया को अक्षरा के बारे में जानकरी मिली. तब तक अक्षरा जमानत लेकर कोर्ट परिसर ने निकल चुकी थी.
मामले को लेकर पब्लिक प्रोस्कयूटर विरेन्द्र नारायण सिंह ने कहा कि कोरोना काल के दौरान वैशाली के लालगंज में पूर्व विधायक मुन्ना शुक्ला के घर पर एक कार्यक्रम आयोजित की गयी थी. इसमें अक्षरा सिंह शो करने के लिए पहुंची हुई थी. इस दौरन पूर्व विधायक के बॉडीगार्ड के दौरान फायरिंग भी किया गया था.
जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. वीडियो वायरल हने के बाद पुलिस ने मुन्ना शुक्ला, उनकी पत्नी सह पूर्व विधायक अनु शुक्ला और अक्षरा सिंह पर केस दर्ज किया था. इस केस मामले में सभी आरोपी जमानत पर हैं. जबकि अक्षरा सिंह ने जमानत नहीं लिया था.