मद्य निषेध सिपाही भर्ती की परीक्षा: सीवान में 16 अक्टूबर को 8873 परीक्षार्थी होंगे शामिल, ये होंगे Center

मद्य निषेध सिपाही भर्ती की परीक्षा 16 अक्टूबर को होने वाला है. बता दें कि परीक्षार्थियों को परीक्षा हॉल में मोबाइल फोन सहित किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण के साथ प्रवेश नहीं दिया जायेगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 12, 2022 5:42 AM

सीवान. केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) पटना के तत्वावधान में मद्य निषेध सिपाही भर्ती की परीक्षा 16 अक्तूबर को 17 केंद्रों पर होगी. एक पाली में आयोजित होने वाली इस परीक्षा में 8873 परीक्षार्थी शामिल होंगे. परीक्षा सुबह 10 बजे से शुरू होगी, जो 12 बजे तक चलेगी. परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों की रिपोर्टिंग टाइम 9 बजे निर्धारित किया गया है. वहीं परीक्षा प्रारंभ होने के 20 मिनट पूर्व तक ही अभ्यर्थियों को परीक्षा हॉल या कक्ष में प्रवेश की अनुमति दी गयी है. सुबह 9.40 बजे के बाद परीक्षा केंद्र में प्रवेश द्वार बंद कर दिया जायेगा. यह परीक्षा 76 पदों के लिए हो रही है.

वस्तुनिष्ठ प्रकार के होंगे 100 प्रश्न

परीक्षा में एक प्रश्न-पत्र होगा. जिसमें वस्तुनिष्ठ प्रकार के 100 प्रश्न पूछे जायेंगे. परीक्षार्थियों को दो घंटे के भीतर सभी प्रश्नों का जवाब देना होगा. प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर वीडियोग्राफी की व्यवस्था होगी. मुन्ना भाई से बचने के लिए परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों के चेहरों पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया गया है. परीक्षार्थी को बिना फोटो पहचान पत्र के किसी भी परिस्थिति में केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जायेगा.

इलेक्ट्रॉनिक उपकरण के साथ प्रवेश पर रोक

परीक्षार्थियों को परीक्षा हॉल में मोबाइल फोन सहित किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण के साथ प्रवेश नहीं दिया जायेगा. विशेष परिस्थिति में यदि परीक्षार्थी के साथ कोई अभिभावक नहीं है और उसके पास मोबाइल फोन या इलेक्ट्रॉनिक उपकरण इत्यादि है तो उसे स्विच ऑफ मोड में केंद्र के बाहर अलग रखवाए जाने का निर्देश दिया गया है. परीक्षा प्रारंभ होने के एक घंटा पूर्व से परीक्षा समाप्त होने तक केंद्राधीक्षक एवं वीक्षक भी अपने पास मोबाइल फोन या इलेक्ट्रॉनिक उपकरण नहीं रखेंगे. परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों के डिजीटल बायोमेट्रिक तरीके से बांये हाथ के अंगूठे का निशान एवं फोटो लिया जायेगा.

यहां होगी परीक्षा

डीएवी हाइस्कूल इंटर कॉलेज सीवान, डीएवी शताब्दी पब्लिक स्कूल कंधवारा, वीएम हाई स्कूल सह इंटर कॉलेज सीवान, जेडए इस्लामिया पीजी कॉलेज अहमद गनी नगर सीवान, दिल्ली पब्लिक स्कूल आंकोपुर उखई, महावीरी सरस्वती शिशु मंदिर मखदुम सराय सीवान, इमानुएल मिशन हाई स्कूल सीवान, इकरा पब्लिक स्कूल सुरापुर सीवान, महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर विजय हाता गौशाला रोड, श्रीमती राजवंशी देवी बालिका उच्च विद्यालय सीवान, बीके डीएवी पब्लिक स्कूल श्रीनगर सीवान, इस्लामिया हाई स्कूल सह इंटर कॉलेज पुराना किला सीवान, दाऊद मेमोरियल उर्दू बालिका उच्च विद्यालय सीवान, आर्य कन्या हाई स्कूल सीवान, महावीरी सरस्वती बालिका विद्या मंदिर माधव नगर महादेवा, राजा सिंह कॉलेज सीवान व डीएवी पीजी कॉलेज सीवान.

Next Article

Exit mobile version