औरंगाबाद में तीन और लोगों की संदिग्ध मौत, दो दिनों में 14 पहुंचा मरने वालों का आकड़ा

औरंगाबाद में बुधवार को तीन और लोगों की संदिग्ध मौत हो गयी है. अब दो दिनों में मरने वालों का आकड़ा 14 पहुंच गया. औरंगाबाद जिले में मंगलवार की हुईं आठ मौतों में तीन लोगों की मौत जहरीली शराब से होने की पुष्टि वहां के डीएम सौरभ जोरवाल ने की है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 25, 2022 2:12 PM

गया जिले के आमस प्रखंड के पथरा व औरंगाबाद जिले के मदनपुर व देव प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में सोमवार व मंगलवार को संदिग्ध परिस्थिति में 10 लोगों की मौत हो गयी. इनमें छह लोगों की मौत के पीछे जहरीला शराब के होने की आशंका है. औरंगाबाद जिले में हुईं आठ मौतों में तीन लोगों की मौत जहरीली शराब से होने की पुष्टि वहां के डीएम सौरभ जोरवाल ने की है, वहीं अन्य तीन की मौत को लेकर परिजन शराब पीने की बात से इन्कार कर रहे हैं. इधर गया जिले के आमस प्रखंड के पथरा के तीन लोगों की मौत के बाद परिजनों ने बताया कि इन्होंने भी शराब पी थी और सोमवार की देर रात से तबीयत खराब होने लगी.

इन तीन मौतों के अलावा करीब दर्जन भर और लोग बीमार हैं और अधिकतर मगध मेडिकल, तो कुछ निजी क्लिनिकों में भर्ती हैं. औरंगाबाद में शराब पीने से बुधवार को भी शेरघाटी में इलाज करा रहे तीन लोगों की मौत हो गई है. इसके साथ ही शराब मामले में पीछले दो दिनों में मरने वालों की संख्या 14 हो गयी है. बुधवार को मरने वालों में खिरियावां निवासी विनय कुमार गुप्ता उर्फ बबलू गुप्ता (30 वर्ष), कटईया निवासी मनोज यादव, बेरी निवासी रविन्द्र सिंह, (65 वर्ष) शामिल है.

पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारण स्पष्ट हो पायेगा

आमस पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ महेश प्रसाद ने बताया कि सोमवार की रात करीब दो बजे पथरा गांव से आंखों में जलन व सांस लेने में कठिनाई की परेशानी लेकर मरीजों का आना शुरू हुआ. इन लोगों ने बताया कि शराब पीने के बाद इस तरह की कठिनाई होने लगी है. सभी का इलाज शुरू किया गया. इस दौरान अर्जुन पासवान व अमर पासवान की हालत गंभीर देखते हुए मगध मेडिकल रेफर कर दिया गया. दोनों रिश्ते में चाचा-भतीजा थे. मगध मेडिकल में दोनों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं मंगलवार की दोपहर गांव के बसंत यादव की भी मौत हो गयी. शेरघाटी डीएसपी प्रवेंद्र भारती ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या लग रहा है कि शराब पीने से ही पथरा गांव के तीन लोगों की मौत हुई है. पोस्टमार्टम के बाद ही कारण पूरी तरह स्पष्ट हो पायेगा. पुलिस लगातार शराब बेचने वालों पर कार्रवाई के लिए छापेमारी कर रही है.

सीमावर्ती इलाकों में पुलिस कर रही छापेमारी

इधर औरंगाबाद जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र के खिरियावां गांव निवासी शिव साव, सलैया थाना क्षेत्र के बेरी गांव निवासी राहुल मिश्रा, अररूआ गांव निवासी सुरेश सिंह की मौत जहरीली शराब से होने की पुष्टि डीएम सौरभ जोरवाल ने की है. डीएम ने कहा कि झारखंड से एक व्यक्ति स्पिरिट लाया था और उसकी जगह-जगह सप्लाइ की थी. उसी को पीने से तीन लोगों की मौत हुई है. इस मामले में जिला प्रशासन गंभीरता से कार्रवाई कर रहा है. अब तक शराब के मामले में 70 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जिले के सीमावर्ती इलाकों में टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं. जिस व्यक्ति ने स्पिरिट की सप्लाइ की थी, उसे चिह्नित कर लिया गया है व जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

Also Read: भागलपुर के कहलगांव में ठनका से बचने के लिए पोखर में कूदीं दो बहनें, डूबने से हो गयी मौत
मरने वालों के नाम

अर्जुन पासवान (पथरा, आमस), अमर पासवान (पथरा, आमस), बसंत यादव (पथरा, आमस), शिव साव (मदनपुर, खिरियावां), राहुल मिश्रा (मदनपुर, बेरी गांव), सुरेश सिंह (मदनपुर, अररूआ गांव ), दिलकेश्वर महतो (मदनपुर, पड़रिया गांव), संतोष कुमार साव (मदनपुर, सलैया), रामजी यादव (मदनपुर, जोहरी) व अनिल शर्मा (देव,पवई गांव) खिरियावां निवासी विनय कुमार गुप्ता उर्फ बबलू गुप्ता (30 वर्ष), कटईया निवासी मनोज यादव, बेरी निवासी रविन्द्र सिंह, (65 वर्ष).

पहले 3 फिर 2 मौत की हुई है पुष्टि: सुनील कुमार

पटना- मद्य निषेद मंत्री सुनील कुमार का बयान. औरंगाबाद में शराब से हुई मौत मामले पर बयान. पहले 3 फिर 2 मौत की हुई है पुष्टि- सुनील कुमार. ‘मामले में 11 लोगों को किया गया गिरफ्तार’. ‘पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है’

Next Article

Exit mobile version