14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खालिस्तान समर्थक भगोड़े अमृतपाल को लेकर बिहार में अलर्ट जारी, भारत-नेपाल सीमा पर सक्रिय हुई जांच एजेंसियां

वारिस पंजाब दे के प्रमुख और खालिस्तान समर्थक भगोड़ा अमृतपाल को लेकर बिहार के सीमावर्ती इलाकों में अलर्ट जारी किया गया है. गृह मंत्रालय की ओर से विशेष चौकसी का निर्देश मिलने के बाद भारत-नेपाल सीमा पर पहरा तेज है.

खालिस्तान समर्थक भगोड़ा अमृतपाल सिंह के नेपाल में छिपे होने की आशंका जताई जा रही है. वह बिहार के रास्ते भी फरार हो सकता है. इसे लेकर इंडो-नेपाल बॉर्डर पर बिहार में चौकसी बढ़ा दी गयी है. केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश पर बिहार के बॉर्डर एरिया में लगातार निगरानी तेज है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बिहार पुलिस मुख्यालय ने निर्देश देकर एसएसबी 56 बटालियन और स्थानीय पुलिस को सतर्क किया है. अररिया के बॉर्डर एरिया में हर संदिग्ध चेहरे पर नजर रखी जा रही है. नेपाल की सीमा पर तैनात जवानों के बीच अमृतपाल की तस्वीर भी बांटी गयी है ताकि उसे पहचानने में कोई दिक्कत नहीं हो. सभी बॉर्डर एरिया के लिए अलर्ट किया गया है. सभी बीओपी को अलर्ट पर रखा गया है.

बिहार पुलिस भी बॉर्डर एरिया के इलाकों में लगातार निगरानी तेज की हुई है. बॉर्डर के थानों को भी अलर्ट किया गया है. काठमांडू पोस्ट का दावा है कि भारत सरकार ने नेपाल से अनुरोध किया है कि अमृतपाल सिंह को किसी तीसरे देश भागने की अनुमति नहीं दी जाए. अनुरोध किया गया है कि अगर अमृतपाल नेपाल से भागने का प्रयास किया तो उसे गिरफ्तार किया जाए.

Also Read: बिहार: गर्भाशय ऑपरेशन के दौरान काट दी पेशान नली की नस, मरीज की हालत नाजुक, डॉक्टर फरार

बता दें कि भारत नेपाल जोगबनी बॉर्डर बेहद संवेदनशील रहा है. पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या की षडयंत्र रचने के आरोपित डीआइजी सिमरजीत सिंह मान की गिरफ्तारी यहीं से हुई थी. गृह मंत्रालय ने अब अमृतपाल को लेकर अलर्ट किया है जिसके बाद अब एजेंसियां यहां सक्रिय हो गयी है. सीमा पर बिहार पुलिस के अलावा कई जांच एजेंसियों के पहरे की बात मीडिया रिपोर्ट में है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें