अयोध्या राम मंदिर कार्यक्रम को लेकर बिहार में भी अलर्ट, धार्मिक स्थलों- रेलवे समेत बॉर्डर जिलों की चौकसी बढ़ी

अयोध्या राम मंदिर कार्यक्रम को लेकर बिहार में भी अलर्ट जारी किया गया है. धार्मिक स्थलों और रेलवे परिसर समेत अन्य जगहों पर भी चौकसी बढ़ा दी गयी है. सोशल मीडिया पर भी निगरानी तेज की गयी है. जानिए क्या है तैयारी..

By ThakurShaktilochan Sandilya | January 21, 2024 10:17 AM

अयोध्या राम मंदिर में 22 जनवरी को हो रहे रामलल्ला प्रतिमा के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को देखते हुए बिहार राज्य को भी अलर्ट पर रखा गया है. उत्तर प्रदेश में इस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित देश-विदेश के कई महत्वपूर्ण हस्तियों का जुटाने होने की संभावना को देखते हुए यूपी से सटे बिहार के सीमाई जिलों में जांच पड़ताल तेज हो गयी है. चौकियों पर सतर्कता बढ़ा दी गयी है. गाड़ियों की रैंडम जांच की जा रही है. खुफिया एजेंसियों की रिपोर्ट पर बिहार पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों को अलर्ट रहने का निर्देश दिया है.

सोशल मीडिया पर भी निगरानी तेज

बिहार पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर सोशल मीडिया की 24 घंटे निगरानी की जा रही है. धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाले पोस्ट व वीडियो को हटाने की कार्रवाई की जा रही है. भड़काऊ बयानों पर भी जिला पुलिस की निगाह है. पुलिस मुख्यालय ने सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने वाले तत्वों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिये गये हैं. धार्मिक स्थलों के आस-पास सादे वेश में पुलिस की तैनाती है. खास कर 22 जनवरी को सूबे के मंदिरों में होने वाले दीपोत्सव, शोभायात्रा आदि कार्यक्रमों को देखते हुए प्रशिक्षित वॉलेंटियर्स को भी व्यवस्था में लगाया गया है. कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से गतिविधियों पर निगाह रखी जा रही है. ट्रेनों व रेलवे इलाकों की भी लगातार निगरानी की जा रही है.

अलर्ट मोड में रेलवे, मंत्रालय ने किया अलर्ट

22 जनवरी को अयोध्या धाम मंदिर में होने वाले भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर रेलवे अलर्ट मोड में है. ट्रेनों में बढ़ने वाली भीड़ को देखते हुए रेलवे ने अभी से ही चौकसी बरतना शुरू कर दिया है. मंत्रालय के अलर्ट के बाद रेल एसपी की तरफ से गठित टीम ने मुजफ्फरपुर जंक्शन की सुरक्षा-व्यवस्था कड़ी कर दी है. प्लेटफार्म से लेकर ट्रेनों तक में सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. पार्सल में बुक होने वाले हर सामान के पैकेज की गहनता से जांच की जा रही है. स्वान से लेकर बम निरोधक दस्ता तक काे तैनात कर दिया गया है. शनिवार को रेल पुलिस और आरपीएफ ने संयुक्त रूप से बम दस्ता के साथ जांच की. यात्रियों के लगेज की जांच लगेज स्कैनर से की गयी. जंक्शन परिसर में आने वाले वाहनों की जांच हैंड हेल्ड मेटल डिटेक्टर (एचएचएमडी) से जांच की गयी. इस दौरान संदिग्धों की रेकी भी पुलिस ने करना शुरू कर दिया है. यह अभियान गणतंत्र दिवस के दिन 26 जनवरी तक जारी रहेगा.

Also Read: बिहार में खुफिया विभाग का अलर्ट जारी, भारत-नेपाल सीमा पर भी बढ़ाई गयी चौकसी, जानिए क्या है वजह..
मुजफ्फरपुर जंक्शन की सुरक्षा चौकस

आरपीएफ पोस्ट प्रभारी मनीष कुमार और जीआरपी प्रभारी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि मुजफ्फरपुर जंक्शन की सुरक्षा व्यवस्था को और चौकस किया गया है. जीआरपी, आरपीएफ और वाणिज्य विभाग द्वारा अयोध्या में होने वाले रामलला के प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के मद्देनजर यात्रियों के सुरक्षा व विधि-व्यवस्था को लेकर जंक्शन पर अभियान चलाया जा रहा है.

भागलपुर पुलिस कप्तान ने थानों को किया अलर्ट

गौरतलब है कि सोमवार को अयोध्या राम मंदिर में रामलल्ला की प्रतिमा का प्राण-प्रतिष्ठा होना है. वहीं इसे लेकर बिहार के जिलों को अलर्ट किया गया है. भागलपुर में भी किसी आतंकी, नक्सली या अन्य साजिशों को लेकर अलर्ट किया गया है. खुफिया विभाग से मिली सूचना के बाद पुलिस कप्तान ने सभी थानाें को अलर्ट किया है. धार्मिक स्थलों की निगरानी अधिक तेज की गयी है. बता दें कि भागलपुर धार्मिक रूप से बेहद संवेदनशील जिले की कैटेगरी में आता है. वहीं अन्य जिलों में भी अलर्ट जारी है.

Next Article

Exit mobile version