पटना. नक्सली हिंसा को लेकर राज्य के प्रभावित जिलों में अलर्ट जारी किया गया है. बिहार पुलिस मुख्यालय से स्पेशल ब्रांच ने नक्सलियों के इस अभियान को लेकर जिलों को सतर्क किया है.
पुलिस मुख्यालय की सूत्रों के अनुसार एक अभियान के तहत नक्सली पुलिस, अर्धसैनिक बलों, पिकेट, बैंक, डाकघर, जेल, सुरक्षा बलों के बेस कैंप, मुखबिरों आदि के साथ ही नेताओं और सरकारी कार्य से जुड़े पदाधिकारी और ठेकेदारों को अपना निशाना बना सकते हैं.
हालांकि, पुलिस मुख्यालय के आला अधिकारी ने बताया कि सामान्य स्तर का अलर्ट है. वैसी कोई विशेष बात नहीं है.
पुलिस मुख्यालय के सूत्रों के अनुसार बिहार में हिंसक घटनाओं को अंजाम देने के लिए नक्सलियों ने टैक्टिकल काउंटर ऑफेंसिव कैंपेन (टीसीओसी) शुरू किया है.
इस अभियान के तहत नक्सली अपने प्रभाव वाले इलाके में सुरक्षा बलों और मुखबिरों पर हमला करने की तैयारी में हैं.
इसे लेकर लिस्ट भी तैयार कर ली गयी है नक्सली टीसीओसी सामान्यत अप्रैल से जून तक चलाया करते हैं. इस बार बदलाव कर उसे दो चरणों में चलाने का फैसला किया है. इस साल जनवरी से मार्च और अप्रैल से जून तक वे दो चरणों में टीसीओसी चलायेंगे.
Posted by Ashish Jha