जम्मू में ड्रोन अटैक के बाद पटना एयरपोर्ट पर अलर्ट जारी, बढ़ा दी गयी सुरक्षा

जम्मू में एयरफोर्स स्टेशन पर ड्रोन अटैक से देश के अन्य बड़े एयरपोर्ट की तरह ही पटना एयरपोर्ट पर भी अलर्ट जारी कर दिया गया है. पटना एयरपोर्ट की सुरक्षा पहले से अधिक बढ़ा दी गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 29, 2021 11:40 AM

पटना. जम्मू में एयरफोर्स स्टेशन पर ड्रोन अटैक से देश के अन्य बड़े एयरपोर्ट की तरह ही पटना एयरपोर्ट पर भी अलर्ट जारी कर दिया गया है. पटना एयरपोर्ट की सुरक्षा पहले से अधिक बढ़ा दी गयी है.

सोमवार को यहां सीआइएसएफ के जवान बेहद मुस्तैदी से अपनी डयूटी करते दिखे. एयरपोर्ट टर्मिनल के भीतर विजिटर्स के प्रवेश पर पूरी पाबंदी लगा दी गयी है और इनके लिए पास निर्माण को भी अस्थायी रूप से रोक दिया गया है.

एयरपोर्ट परिसर की छानबीन में स्निफर डॉग की भी मदद ली जा रही है. सिक्युरिटी होल्ड एरिया में प्रवेश से पहले यात्रियों की भी सघन तलाशी ली जा रही है और संदेह होने पर उनके जूते और बेल्ट को खोलवाकर भी देखा जा रहा है.

कोरोना संक्रमण में कमी आने के कारण यात्रियों की संख्या में काफी वृद्धि हुई है और सोमवार को अधिक भीड़ भाड़ दिखी. वैसे पिछले कई दिनों से यहां से उड़ान भरनेवाली कई फ्लाइटों को रद्द भी किया जा रहा है.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version