कोरोना को लेकर सीएम नीतीश कुमार ने की हाइलेवल मीटिंग, अलर्ट जारी, बिहार आनेवाले हर शख्स पर रहेगी पैनी नजर
बिहार में कोरोना के नये वेरियंट को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को उच्चस्तरीय बैठक की. बैठक के बाद राज्य सरकार ने अलर्ट जारी किया किया है. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय सोमवार को सभी जिलाधिकारी के साथ बैठक करेंगे.
पटना. बिहार में कोरोना के नये वेरियंट को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को उच्चस्तरीय बैठक की. बैठक के बाद राज्य सरकार ने अलर्ट जारी किया किया है. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय सोमवार को सभी जिलाधिकारी के साथ बैठक करेंगे.
इधर, जिलों के सभी सिविल सर्जन और मेडिकल अफसरों को यह निर्देश दिया गया है कि नये वेरियंट को लेकर विशेष सावधानी बरती जाए. यदि कोविड रूटीन टेस्ट के दौरान कहीं किसी भी जिले से कोई विशेष जानकारी या सूचना मिलती है तो तत्काल स्वास्थ्य मुख्यालय को इसकी जानकारी राज्य सरकार को दी जाए.
राज्य स्वास्थ्य समिति की ओर से अन्य देशों में मिले कोरोना के नए वेरियंट को लेकर जिलों को हिदायती पत्र भेजा गया है. स्वास्थ्य विभाग ने राज्य के सभी जिलों को अलर्ट रहने का निर्देश दिया है.
मुख्यालय की ओर से जारी दिशा निर्देश में कहा गया है कि बिहार में जितने भी आरटीपीसीआर लैब हैं, वे लगातार अधिक से अधिक कोविड टेस्ट करते रहें. जांच में कोई कमी नहीं आनी चाहिए.
वहीं राज्य के बाहर से आने वालों पर भी नजर रखने और उनकी जांच के आदेश जिलों को दिये गये हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से दो दिन पहले ही बिहार से बने पासपोर्ट के आधार पर 281 यात्रियों की सूची सौंपी गई है. ये सभी यात्री हाल ही में स्वदेश वापस लौटे हैं.
Posted by Ashish Jha