कई जिलों में अलर्ट, तेज हवा और वज्रपात के साथ हो सकती है बारिश
मौसम विभाग ने मुजफ्फरपुर, नवादा, नालन्दा, शिवहर, पूर्वी चंपारण, भोजपुर, गोपालगंज और पश्चिमी चंपारण के लिए अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में अगले 24 घंटों में तेज हवा और वज्रपात के साथ बारिश हो सकती है.
पटना : अगले 24 घंटों में बिहार के लोगों को उमस भरी गर्मी से तो राहत जरूर मिलेगी, लेकिन बाढ़ग्रस्त जिलों के लिए एक बार फिर से मुश्किलें बढ़नेवाली हैं. मौसम विभाग की मानें तो मानसून की अक्षीय रेखा बिहार के बक्सर और झारखंड के बोकारो होते हुए उत्तर पूर्वी बंगाल की खाड़ी की ओर जा रही है, जिससे बंगाल के तट पर चक्रवातीय हालात बनी हुई है. इसकी वजह से बिहार के कई जिलों में 24 घंटे के भीतर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
मौसम विभाग ने बिहार के कई जिलों में अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने मुजफ्फरपुर, नवादा, नालन्दा, शिवहर, पूर्वी चंपारण, भोजपुर, गोपालगंज और पश्चिमी चंपारण के लिए अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में अगले 24 घंटों में तेज हवा और वज्रपात के साथ बारिश हो सकती है. वैसे सारण और पटना में भी बारिश की संभावना जतायी गयी है.
मालूम हो कि बारिश रुकने के कारण नदियों में ऊफान कम होने लगे थे. फिर से बारिश हुई तो जलस्तर बढ़ने के साथ जलजमाव का खतरा भी बढ़ जायेगा. राज्य में अब तक सामान्य से 38 प्रतिशत ज्यादा बारिश दर्ज की गयी है. बिहार में अबतक सामान्य से सबसे ज्यादा बारिश बक्सर में हुई है.
वहां 9.5 मिमी की जगह 27.2 मिमी बारिश दर्ज की गयी है, जबकि शेखपुरा में 7.1 की जगह 17.7 मिमी बारिश दर्ज की गयी है, वहीं सामान्य से सबसे कम बारिश लखीसराय, मधेपुरा और मधुबनी में हुई है, जहां सामान्य 6 मिमी की जगह 0.7 और 0.8 मिमी महज बारिश दर्ज की गयी है.
posted by ashish jha