मौसम विभाग का अलर्ट, बारिश के कारण गिरेगा पटना का तापमान, बिहार के इन जिलों में जारी रहेगा सर्दी का सितम

मौसम विभाग की मानें तो राज्य में भागों के कुछ इलाकों पर शुक्रवार को बादल छाए रहने के साथ ही हल्की बारिश की भी संभावना है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2022 10:21 AM

पटना : बिहार में नये साल के आते ही ठंड का कहर दिखने लगा था. इसी बीच गुरुवार को दिन में धूप निकलने से मौसम में थोड़ा सुधार देखने को मिला. जिससे दिन में ठंड और कनकनी से लोगों को राहत मिली. वहीं मौसम विभाग की मानें तो राज्य में भागों के कुछ इलाकों पर शुक्रवार को बादल छाए रहने के साथ ही हल्की बारिश की भी संभावना है.

बिहार में पछुवा हवा जारी रहेगा. और कुछ भागों में 2 से 3 दिनों तक माध्यम स्तर पर कोहरा देखने का पूर्वानुमान है. पटना के मौसम विभाग के अनुसार आठ जनवरी से तापमान बढ़ने के साथ मौसम में सुधार होगा.

वहीं गुरुवार को न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री की बढ़ोतरी देखी गई. राज्य का औसत न्यूनतम तापमान 10 से 12 तो अधिकतम 18 से 20 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया. 8.6 डिग्री सेल्सियस के साथ छपरा प्रदेश का सबसे ठंडा शहर रहा. छपरा में 77 मीटर की दृश्यता दर्ज की गई.

पटना का अधिकतम तापमान 20.8 तो न्यूनतम 12.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. बुधवार को पटना का अधिकतम तापमान 15.6 व न्यूनतम तापमान 9.2 डिग्री दर्ज किया गया था. शुक्रवार को पटना व इसके आसपास क्षेत्रों में सुबह के समय घने कोहरा छाए रहने का पूर्वानुमान है.

Next Article

Exit mobile version