20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gopalganj में रविवार को खुलेंगे सभी डिग्री कॉलेज, स्नातक परीक्षा की होगी तैयारी

Gopalganj: गोपालगंज जिले के सभी डिग्री कॉलेज छठ महापर्व की छुट्टी के बाद 10 नवंबर को खुल जायेंगे. 10 नवंबर को रविवार होने के बावजूद कॉलेज खुल जायेंगे तथा स्नातक की परीक्षा को लेकर तैयारी की जायेगी.

गोपालगंज जिले के सभी डिग्री कॉलेज छठ महापर्व की छुट्टी के बाद 10 नवंबर को खुल जायेंगे. 10 नवंबर को रविवार होने के बावजूद कॉलेज खुल जायेंगे तथा स्नातक की परीक्षा को लेकर तैयारी की जायेगी. जयप्रकाश विश्वविद्यालय ने इस संबंध में सूचना भी जारी कर दी है. बता दें कि स्नातक सत्र 2020- 23 के फाइनल इयर की परीक्षा 16 नवंबर से शुरू होनी है.

परीक्षा विभाग ने जारी किया शेड्यूल

विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग ने इसके लिए शेड्यूल जारी कर दिया है. साथ ही परीक्षा केंद्र भी निर्धारित कर दिये गये हैं. यह परीक्षा 16 से 26 नवंबर तक चलेगी. प्रतिदिन दो पालियों में परीक्षा होगी. सुबह 9:00 से 12:00 बजे तक पहली पाली में ग्रुप ए के विषयों की परीक्षा ली जायेगी. वहीं दोपहर 1:15 बजे से शाम 4:15 बजे तक दूसरी पाली में ग्रुप बी में शामिल विषयों की परीक्षा होगी. 16 से 25 नवंबर तक ऑनर्स विषयों की परीक्षा होगी. वहीं 26 नवंबर को सामान्य पर्यावरण अध्ययन की परीक्षा ली जायेगी, जिसमें पहली पाली में साइंस व कॉमर्स के छात्र परीक्षा देंगे, तो दूसरी पाली में आर्ट्स के छात्रों की परीक्षा होगी.

गोपालगंज में इस बार दो केंद्रों पर ही होगी परीक्षा

फाइनल इयर की परीक्षा को लेकर इस बार गोपालगंज में दो ही परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं, जहां जिले के छह डिग्री कॉलेजों के छात्र- छात्राएं परीक्षा देंगे. शहर के कमला राय कॉलेज पर बने केंद्र पर शहर के महेंद्र महिला कॉलेज, हथुआ के गोपेश्वर कॉलेज तथा जलालपुर के एसएमडी कॉलेज के छात्र परीक्षा देंगे. वहीं हथुआ के गोपेश्वर कॉलेज में बने केंद्र पर शहर के कमला राय कॉलेज, भोरे के बीपीएस कॉलेज तथा कुचायकोट के एसकेबी डिग्री कॉलेज के छात्र परीक्षा देंगे.

इसे भी पढ़ें: मुस्लिम वोट के लिए अंधी हो गई हैं ममता, गिरिराज सिंह का बंगाल सीएम पर जोरदार हमला

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें