Loading election data...

दरभंगा एयरपोर्ट से सभी विमान रद्द, पटना एयरपोर्ट से आठ रद्द, 14 उड़े देर से

टिकट कटाने के बावजूद यात्रा नहीं कर पाने से दूर-दराज से ठंड में यहां पहुंचे यात्री इधर-उधर भटकते देखे गये.

By Prabhat Khabar News Desk | January 6, 2022 9:42 PM

दरभंगा. खराब मौसम के कारण लगातार दूसरे दिन दरभंगा एयरपोर्ट से सभी विमान रद्द रहे, वहीं पटना से आठ विमान रद्द रहे. वहीं 14 विमान देर से आने के कारण देर से उड़े. इससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

दरभंगा एयरपोर्ट से सभी 16 उड़ानें रद्द कर दी गयीं. टिकट कटाने के बावजूद यात्रा नहीं कर पाने से दूर-दराज से ठंड में यहां पहुंचे यात्री इधर-उधर भटकते देखे गये. आपात स्थिति में आवागमन करने वाले लोगों को पटना से हवाई टिकट बुक कराना पड़ा. यात्रियों की असुविधा को लेकर एयरलाइंस की ओर से खेद व्यक्त किया गया है.

बता दें कि मौसम खराब रहने से तीन दिनों में केवल दो उड़ानें ही हुईं. कम विजिबिलिटी के कारण अन्य उड़ानों को स्थगित करना पड़ा. बुधवार को सभी उड़ानें प्रतिकूल मौसम की भेट चढ़ गयीं. दरभंगा एयरपोर्ट से दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु के लिए स्पाइस जेट दो-दो विमानों का परिचालन करती है. हैदराबाद व कोलकाता रूट में इंडिगो की उड़ान सेवा है.

इस प्रकार कुल 16 विमानों का यहां आना-जाना होता है. रोजाना सैकड़ों यात्री सफर करते हैं. खराब मौसम में भी उड़ान सेवा सामान्य रूप से संचालित करने वाला आइएलएस सिस्टम नहीं होने के कारण यह परेशानी हो रही है. फरवरी तक यह सिस्टम इंस्टॉल कर लिये जाने की उम्मीद है. लाइटिंग का काम पूरा होने पर 1200 मीटर विजिबिलिटी पर भी विमान का सुरक्षित लैंडिंग सुनिश्चित किया जा सकेगा.

इधर, पटना कुहासा की वजह से विमान के उड़ान पर असर पड़ रहा है. सुबह में नौ बजे के बाद विजिबिलिटी 800 से अधिक होने के बाद विमानों का ऑपरेशन हुआ. विमानों के लेट होने व रद्द होने की वजह से एयरपोर्ट टर्मिनल भवन में यात्रियों की भीड़ रही. कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर यात्रियों के बीच सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करने में सीआइएसएफ के जवान मुस्तैद रहे.

जी8-143/144 दिल्ली-पटना, जी8 873/874 बेंगलुरु पटना, विस्तारा यूके717 नयी दिल्ली, , जी8-131/132, जी8 231 नयी दिल्ली विमान रद्द रही. रद्द विमानों की सूचना यात्रियों को पहले दे दी गयी थी. देर से उड़नेवाले विमान में 6ई 5003 व 5004 नयी दिल्ली,6इ 432 हैदराबाद, 6इ6719 हैदराबाद, 485 सहित 14 विमान देर से उड़े.

Next Article

Exit mobile version