सभी पंचायतों में वार्ड शिक्षक-शिक्षिका की बहाली के नाम पर किया गुमराह, ठगे लाखों रुपये

राष्ट्रीय ग्रामीण जन विकास योजना (आरजीजेवीवाइ) एनजीओ ने जिले के प्रत्येक वार्ड में शिक्षा केंद्र खोलने का झांसा देकर शिक्षक बनाने के नाम पर 50 लाख रुपये से अधिक की ठगी की है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 12, 2021 1:34 PM

खगड़िया. राष्ट्रीय ग्रामीण जन विकास योजना (आरजीजेवीवाइ) एनजीओ ने जिले के प्रत्येक वार्ड में शिक्षा केंद्र खोलने का झांसा देकर शिक्षक बनाने के नाम पर 50 लाख रुपये से अधिक की ठगी की है.

ठगी की शिकार गोगरी के पौरा पंचायत निवासी प्रीतम कुमारी ने बताया कि पहले फार्म भरने के नाम पर दो सौ रुपये लिये. फिर रजिस्ट्रेशन के नाम पर 3460 रुपये जमा करा लिये गये, लेकिन अब तक न ताे शिक्षा केंद्र खुला और ना ही एनजीओ की ओर से एक रुपये दिया गया.

प्रीतम जैसे ठगी के शिकार होने वाले सैकड़ों लोग हैं, जिनसे शिक्षक बनाने के नाम पर एनजीओ ने राशि की ठगी की है. बलुआही में कार्यालय खोलकर एनजीओ की ओर से प्रत्येक वार्ड शिक्षक को तीन हजार रुपये प्रति माह देने का झांसा देकर रजिस्ट्रेशन के नाम पर तीन हजार से 30 हजार रुपये की ठगी की गयी है.

इधर, ठगे जाने के एहसास बाद युवक-युवतियों ने दी गयी राशि मांगने पर एनजीओ संचालक की ओर से आनाकानी की जा रही है. इसके बाद पौरा निवासी प्रीतम कुमारी ने डीएम को आवेदन देकर एनजीओ के ठगी के खेल पर लगाम लगाते हुए कार्रवाई की मांग की गयी है. साथ ही ठगे गये रकम वापसी की भी गुहार लगायी गयी है.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version