आइआइटी की मदद से सभी पॉलिटेक्निक कॉलेज बनेंगे सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, बिहार सरकार ने किये 32 करोड़ स्वीकृत

इन संस्थानों को नये स्तर से विकसित करने से संबंधित रूपरेखा तैयार करने के लिए पटना स्थित आइआइटी के साथ राज्य सरकार जल्द ही एक एमओयू या एकरारनामा करने जा रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 18, 2021 8:29 AM

पटना. राज्य सरकार आइटीआइ संस्थानों की तर्ज पर अब सभी पॉलिटेक्निक कॉलेजों को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के तौर पर विकसित करने जा रही है. इन संस्थानों को नये स्तर से विकसित करने से संबंधित रूपरेखा तैयार करने के लिए पटना स्थित आइआइटी के साथ राज्य सरकार जल्द ही एक एमओयू या एकरारनामा करने जा रही है.

सभी केंद्रों को हर तरह से सुविधा संपन्न बनाने के साथ ही इनका रेनोवेट किया जायेगा, ताकि ये सभी केंद्र बेहतर तकनीकी प्रशिक्षण केंद्र के रूप में विकसित हो सकें.

इसके लिए वित्त विभाग ने विशेष तौर पर 32 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की है. राज्य के 50 पॉलिटेक्निक केंद्रों को विकसित करने की जिम्मेदारी विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग को सौंपी गयी है.

इससे संबंधित प्रस्ताव पर जल्द ही सरकार के स्तर से अंतिम रूप से मंजूरी मिलने के बाद इन्हें विकसित करने की प्रक्रिया तेजी से शुरू हो जायेगी. सभी केंद्रों में अलग-अलग ट्रेड या विद्याओं के प्रशिक्षण की सुविधा होगी. कुछ केंद्रों को किसी खास ट्रेड में खासतौर से तैयार किया जायेगा.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version