22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में शराब कारोबारी के खिलाफ चौतरफा छापेमारी, मोतिहारी से गया तक दर्जनों गिरफ्तार

बिहार में हो रही जहरीली शराब से मौत के बाद जिला प्रशासन ने शराब कारोबारियों के खिलाफ चौतरफा छापेमारी शुरू कर दी है. मोतिहारी से लेकर गया तक दर्जनों जगहों पर छापेमारी की जा रही है. मोतिहारी के सुगौली पुलिस ने तीन कारोबारी और कांड के दो आरोपितों सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है.

पटना. बिहार में हो रही जहरीली शराब से मौत के बाद जिला प्रशासन ने शराब कारोबारियों के खिलाफ चौतरफा छापेमारी शुरू कर दी है. मोतिहारी से लेकर गया तक दर्जनों जगहों पर छापेमारी की जा रही है. गया में छापेमारी करने गयी पुलिस टीम पर हमले हुए हैं, जबकि दर्जनों ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनपर शराब कारोबार से जुड़े होने का आरोप है.

40 लीटर शराब व पाउच के साथ तीन कारोबारी गिरफ्तार

मोतिहारी के सुगौली पुलिस ने 40 लीटर देशी चुलाई शराब के पाउच के साथ तीन कारोबारी और कांड के दो आरोपितों सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. इसको लेकर थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार मिश्रा ने बताया कि सूचना पर पुलिस टीम में अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान बेलवा वृति टोला से पहाड़पुर थाना निवासी उमेश राम और अजीत कुमार को गिरफ्तार किया गया. धर्मपुर निवासी तुलसी साह को दस लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि कांड के फरार वांछित शत्रुघ्न साह को परसौना से और दिनेश साह को छपरा से गिरफ्तार किया गया. थाना अध्यक्ष ने बताया कि शराब जब्त कर लिया गया है और शराब अधिनियम के तहत केस दर्ज कर शराब कारोबारी सहित सभी वारंटियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.

बेलबनवा व कोल्हुअरवा से शराब जब्त, पांच तस्कर गिरफ्तार

मोतिहारी पुलिस ने गुरुवार की रात छापेमारी कर देसी शराब के साथ पांच तस्करों को गिरफ्तार किया. तीन तस्कर भागने में सफल रहे. कोल्हुअरवा मोहल्ला में तीन तस्कर पकड़े गये. तीन सहयोगी बोरा में बंद देसी शराब फेंक भागने में सफल रहे. पुलिस ने उनके पास से 90 लीटर देसी शराब बरामद किया. गिरफ्तार तस्करों में बेतिया के पुरुषोत्तमपुर माधुरी गांव का मो जावेद, नकछेद टोला का अब्दुल्लाह खान व कोटवा का सुरेश साह है. फरार तस्करों में कोल्हुअरवा का छोटन महतो, सोनेलाल दास, सुरेश दास है. वहीं बेलबनवा मोहल्ला में छापेमारी कर 15 लीटर देसी शराब के साथ सुगौली धर्मपुर छपरावारा के बड़ाबाबू व बेलबनवा के राजेश सहनी को गिरफ्तार किया है.

160 बोतल शराब के साथ दो धंधेबाज गिरफ्तार

कैमूर से मिली जानकारी के अनुसार मोहनिया थाना क्षेत्र के चेकपोस्ट पर शुक्रवार की अहले सुबह एंटी लिकर टास्क फोर्स द्वारा एक कार सहित 160 बोतल शराब के साथ दो धंधेबाजों को गिरफ्तार कर मेडिकल चेकअप के बाद न्यायिक हिरासत में भेजा गया. गिरफ्तार धंधेबाजों में पटना के अगमकुंआ निवासी विनोद महतो का पुत्र निशांत राम व शिवकुमार का पुत्र अविनाश कुमार शामिल है.

शराब के साथ एक तस्कर को किया गया गिरफ्तार

कटिहार जिले के के अमदाबाद प्रखंड के मायामरी गांव के समीप से अमदाबाद पुलिस ने तीन लीटर विदेशी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इस संदर्भ में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर एसआई फैयाज खान द्वारा पश्चिम बंगाल के मालदा जिला के हरिश्चंद्रपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पेमय गांव निवासी कृष्ण मंडल के पुत्र चेतन मंडल को तीन लीटर विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया था. उन्होंने कहा कि गिरफ्तार शराब तस्कर चेतन मंडल पर मद्य निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

28 लीटर महुआ शराब बरामद

बक्सर नावानगर थानाध्यक्ष राजीव रंजन राय के नेतृत्व में पुलिस ने केसठ गांव में छापेमारी किया. छापेमारी में चार घरों से 28 लीटर महुआ शराब बरामद हुआ. पुलिस देख कर सभी कारोबारी फरार हो गये. इसकी पुष्टि करते हुए नावानगर थानाध्यक्ष ने बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुआ था कि केसठ गांव में शराब की बिक्री हो रही है. सूचना पर तत्काल छापेमारी किया गया. छापेमारी में हरेराम मुसहर के यहां से दस लीटर, धनजी मुसहर के यहां से सात लीटर, गिदिक मुसहर के यहां से छह लीटर और नेपाली मुसहर के यहां से पांच लीटर महुआ शराब बरामद हुआ. पुलिस देखकर सभी कारोबारी फरार हो गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें