भागलपुर: महिला ने अयोध्या के कथावाचक पति से बचाने की लगायी गुहार, देह व्यापार के लिए दबाव बनाने का लगाया आरोप

Bihar news: भागलपुर की एक महिला ने अयोध्या निवासी अपने कथावाचक पति पर गंभीर आरोप लगाए. भागलपुर एसएसपी कार्यालय पहुंची महिला ने आवेदन के जरिए आरोप लगाया कि उसका पति उससे जबरन देह व्यापार का धंधा करवाना चाहता है. वहीं पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगे हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 22, 2023 8:10 AM

Bihar : भागलपुर एसएसपी कार्यालय में आई महिला फिरयादी ने जब अपनी दर्द बयां की तो सबके होश उड़ गए. महिला एक कथावाचक की शिकायत लेकर पहुंची थी और उसे अपना पति बता रही थी. महिला ने आरोप लगाया है कि कथावाचक बेहद गंदे विचार रखता है और उससे शादी करके अब उसपर देह व्यापार करने का दबाव बनाता है. पीड़िता उसके पास से भागकर अपने गांव पहुंच गयी है और गुहार लेकर बुधवार को एसएसपी कार्यालय पहुंची तो तमाम खुलासे हुए.

अयोध्या में कथावाचक पति ने की देह व्यापार में धकेलने की कोशिश

बुधवार को एक महिला एसएसपी कार्यालय पहुंची. उसे अपने पति के खिलाफ शिकायत दर्ज करानी थी. हालाकि एसएसपी के कार्यालय में नहीं रहने की स्थिति में उसने डीएसपी मुख्यालय से मिल कर अपना आवेदन दिया है. महिला ने अपने कथावाचक पति आशीष कुमार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. अयोध्या के रहने वाले कथावाचक पति पर आरोप लगाकर महिला ने आवदेन में लिखा है कि शादी के बाद जब वह अपने ससुराल अयोध्या गयी तो वहां उसके पति ने उसे जबरन देह व्यापार में धकेलने को मजबूर किया. महिला ने अपने पति पर आरोप लगाया है कि वो उसे जबरन शराब पिलाता है.

गर्भावस्था में भी जबरन गैर पुरूष से संबंध बनाने का दबाव का आरोप

महिला जगदीशपुर की रहने वाली है और उसने बताया कि उसके पिता की मृत्यु के बाद गरीबी में उसके परिवार के लोगों ने उत्तर प्रदेश के अयोध्या के रहने वाले आशीष कुमार से उसकी शादी कर दी थी. आशीष अपने आप को कथावाचक भी बताता है. शादी के बाद जब वह ससुराल गयी तो वहां उसके पति ने दो अन्य महिलाओं के कहने पर उसे देह व्यापार के धंधे में धकेलने की कोशिश की.जब वो इस धंधे में नहीं उतरने की बात करती तो उसके साथ पति मारपीट करता था. गर्भावस्था में भी जबरन गैर पुरूष से संबंध बनाने का दबाव दिए जाने का आरोप लगाया गया है. महिला ने कहा कि वह अपने ससुराल से भाग कर जगदीशपुर स्थित अपने गांव पहुंच गयी.

Also Read: बिहार: भागलपुर में कैंसर बीमारी से परेशान युवक ने की खुदकुशी, फंदे से झूलकर दे दी अपनी जान
जगदीशपुर पुलिस पर मिलीभगत का आरोप

महिला ने भागलपुर पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाए. महिला ने कहा कि वो अपनी शिकायत लेकर जगदीशपुर थाने गयी तो उसका आवेदन नहीं लिया गया. मामला उत्तर प्रदेश का बता उसे डांट फटकार भेज दिया गया. जिसके बाद उसने सीजेएम कोर्ट में अपने पति के खिलाफ केस भी दर्ज करायी है. महिला ने आरोप लगाया कि जब वो भागकर अपने घर आयी तो एक महिला के साथ उसका कथावाचक पति भी यहां आ गया. जगदीशपुर थानाध्यक्ष पर कथावाचक पति से मिलीभगत का आरोप लगाया गया है.

Published By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version