Loading election data...

भाजपा को हराने के लिए गठबंधन जरूरी, बोले दीपंकर- मिले हुए हैं पूंजीवाद और ब्राह्मणवाद

दीपंकर ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को हराने के लिए व्यापक विपक्षी गठबंधन और जमीनी गोलबंदी की जरूरत है. पूंजीवाद और ब्राह्मणवाद दोनों मिले हुए हैं. इनके खिलाफ एकजुट होकर लड़ना होगा. देश में धर्म और हिंदू राष्ट के नाम पर लोगों को गुमराह किया जा रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 18, 2023 10:36 PM

पटना. भाकपा माले के महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा कि केंद्र सरकार चुनाव को लूटने की साजिश कर रही है. 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को हराने के लिए व्यापक विपक्षी गठबंधन और जमीनी गोलबंदी की जरूरत है. पूंजीवाद और ब्राह्मणवाद दोनों मिले हुए हैं. इनके खिलाफ एकजुट होकर लड़ना होगा. देश में धर्म और हिंदू राष्ट के नाम पर लोगों को गुमराह किया जा रहा है.

भाजपा लूटने वाली पार्टी

सोमवार को मिलर हाइस्कूल परिसर में माले महासचिव विनोद मिश्र की 25 वें स्मृति दिवस पर संकल्प सभा को संबोधित करते हुए दीपंकर ने कहा कि कर्नाटक और तेलंगाना में कांग्रेस को अच्छी जीत मिली, लेकिन तीन राज्यों में भाजपा की जीत हुई है. इस पर भी मंगलवार को दिल्ली में होने वाली इंडिया गंठबंधन की बैठक में चर्चा होगी क्योंकि भाजपा लूटने वाली पार्टी है.वह संविधान व चुनाव को लूटने में जुटी है.ऐसे पार्टी को हराने के लिए विपक्षी एकता को पूरी ताकत लगानी होगी.

व्यापक एकता के निर्माण का आह्वान

दीपंकर ने कहा कि विनोद मिश्र ने बहुत पहले सांप्रदायिक फासीवाद के खतरे को भांपते हुए उसके खिलाफ व्यापक एकता के निर्माण का आह्वान किया था. हमें उनके रास्ते आगे बढ़ते हुए आंदोलकारी ताकतों की व्यापक मोर्चेबंदी का निर्माण करना है और फासीवाद के खिलाफ इस निर्णायक जंग का जीतना है. कहा कि जब तक इस देश में सच के लिए लड़ने वाले लोग हैं, फासीवाद की ताकतें कभी हावी नहीं हो सकतीं.

Also Read: बिहार में क्षेत्रीय आकांक्षाओं के उभार से बदले समीकरण, जानें कैसे प्रभावहीन हुई कांग्रेस

राजनीतिक प्रस्ताव पारित

उन्होंने कहा कि 18 दिसंबर, 1998 को पार्टी की केंद्रीय कमेटी की बैठक के दौरान विनोद मिश्र का निधन लखनऊ में हो गया था. मृत्यु के ठीक 15 दिन पहले मिलर ग्राउंड से ही उन्होंने छह दिसंबर, 1998 को आयोजित सेकुलर मार्च का नेतृत्व किया था. कार्यक्रम में पुस्तक का विमोचन किया गया. 18 दिसंबर के आह्वान का पाठ किया गया. साथ ही , राजनीतिक प्रस्ताव पारित किया गया.

शहीद वेदी पर माल्यार्पण

मौके पर केंद्रीय कमेटी के सदस्य स्वदेश भट्टाचार्य,कंवल भारती,पूर्व विधायक राजाराम सिंह, ऐपवा महासचिव मीना तिवारी, शशि यादव, विधायक संदीप सौरभ और आवाइए के राष्ट्रीय अध्यक्ष आफताब आलम, केडी यादव, रामेश्वर प्रसाद, राज्य सचिव कुणाल सहित अन्य नेता मौजूद थे. कार्यक्रम की शुरुआत में शहीद वेदी पर माल्यार्पण किया गया और गीत के माध्यम से श्रद्धांजलि दी.

Next Article

Exit mobile version