20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केके पाठक से मिले नए शिक्षा मंत्री आलोक मेहता, बोले- थोड़ी कड़वी लग सकती है, पर दवा का काम करेगी…

बिहार के शिक्षा मंत्री आलोक मेहता ने कहा कि शिक्षा में सुधार को लेकर पिछले एक साल में कुछ कड़े कदम उठाये गए हैं, जो थोड़ी कड़वी लग सकती है, पर यह दवा का काम करेगी और शिक्षा व्यवस्था में लगी बीमारियों को दूर कर देगी.

बिहार के नए शिक्षा मंत्री आलोक मेहता ने सोमवार को पदभार ग्रहण कर लिया है. सोमवार को जब आलोक मेहता अपने कार्यालय पहुंचे तो केके पाठक ने गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया. इस दौरान विभाग के अधिकारियों ने भी उन्हें बधाई दी. पदभार ग्रहण करने के बाद आलोक मेहता ने मीडिया कर्मियों से बातचीत में कहा कि गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा हमारी पहली प्राथमिकता होगी. इसके लिए हरसंभव प्रयास किए जायेंगे. इससे पहले उन्होंने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की और विभाग के कामकाज के बारे में विस्तार से जाना. बैठक में विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक समेत तमाम पदाधिकारी उपस्थित थे.

कड़वी लग सकती है, पर यह दवा का काम करेगी…

कार्यभार संभालने के बाद आलोक मेहता ने शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी देने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि सीएम और डिप्टी सीएम शिक्षा व्ययस्था में सुधार लाने के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि शिक्षा में सुधार को लेकर पिछले एक साल में कुछ कड़े कदम उठाये गए हैं, जो थोड़ी कड़वी लग सकती है, पर यह दवा का काम करेगी और शिक्षा व्यवस्था में लगी बीमारियों को दूर कर देगी. उन्होंने कहा कि जल्द ही शिक्षा विभाग देश के लिए एक मॉडल बनेगा.

शिक्षा के क्षेत्र में काफी बदलाव हुए : आलोक मेहता

आलोक मेहता ने कहा कि पिछले कुछ माह में बिहार में शिक्षा के क्षेत्र में काफी बदलाव हुए हैं, जिसका अच्छा प्रभाव पड़ा है. आने वाले दिनों में इसे और बेहतर किया जायेगा. ताकि, हर बच्चे को बेहतर-से-बेहतर शिक्षा मिले. उन्होंने कहा शिक्षा व्यवस्था को ठीक रखने के लिए पूरी ताकत से काम करेंगे. शिक्षा क्षेत्र में नए सुधारों और बदलावों को सभी छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों को स्वीकार करना चाहिए. यह राज्य के बच्चों के भविष्य के लिए आवश्यक है.

आलोक मेहता ने की केके पाठक की तारीफ

इस दौरान आलोक मेहता ने केके पाठक की तारीफ की और उन्हें एक अनुशासित अधिकारी बताया. उन्होंने कहा कि केके पाठक ने राज्य भर के स्कूलों का दौरा किया और पढ़ाई में अनुशासन के महत्व को समझाया. उनके कार्यकाल में स्कूल अच्छे से चलने लगे और स्कूलों में उपस्थिति बढ़ी.

एक घंटे तक आलोक मेहता ने की बैठक

मंत्री ने पदाधिकारियों के साथ करीब एक घंटे तक बैठक की. इस बैठक में शिक्षा सचिव बैद्यनाथ यादव, माध्यमिक शिक्षा निदेशक कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव एवं प्राथमिक शिक्षा निदेशक मिथिलेश मिश्र, राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद के निदेशक सज्जन आर. और उच्च शिक्षा निदेशक रेखा कुमारी, उपनिदेशक डा. दीपक कुमार सिंह समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे

Also Read: बिहार के मंत्रियों के विभागों में फेरबदल, आलोक मेहता होंगे नए शिक्षा मंत्री, चंद्रशेखर को मिला गन्ना विभाग

प्रोफेसर चन्द्रशेखर की जगह आलोक मेहता बने हैं शिक्षा मंत्री

बता दें कि प्रोफेसर चन्द्रशेखर की जगह आलोक मेहता को नया शिक्षा मंत्री बनाया गया है. इससे पहले आलोक मेहता राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री थे, जिसकी जिम्मेदारी अब दिलीप यादव को दी गयी है. वहीं, प्रोफेसर चन्द्रशेखर को अब गन्ना उद्योग विभाग की जिम्मेदारी दी गई है. मंत्रियों के विभाग में बदलाव की यह अधिसूचना शनिवार को जारी की गई थी.

Also Read: क्या पटना में कल से खुलेंगे स्कूल? डीएम के आदेश पर केके पाठक ने जताई नाराजगी, DEO को दिया यह निर्देश

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें