Loading election data...

पत्नी के साथ मिलकर मौसेरी बहन के साथ किया घिनौनी हरकत, पति-पत्नी गिरफ्तार

Kaimur : कैमूर जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव में एक आरोपित ने अपनी मौसेरी बहन के साथ पत्नी को मेल में लेकर खाने में नशीला पदार्थ खिलाकर गलत काम किया है.

By Prashant Tiwari | October 23, 2024 8:00 PM
an image

कैमूर जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव से मानवता को शर्मसार करने वाली खबर सामने आयी है. वहां एक आरोपित ने अपनी मौसेरी बहन के साथ पत्नी को मेल में लेकर खाने में नशीला पदार्थ खिलाकर गलत काम किया है. इससे संबंधित पीड़िता ने रामगढ़ थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. 

मौसी के घर पढ़ने के लिए आई थी पीड़िता

अपने आवेदन में पीड़िता ने बताया कि वह अपनी मौसी के गांव 10-12 दिनों पूर्व पढ़ाई करने के लिए आयी थी और वहीं रह रही थी. इस दौरान मौसी के लड़के शहादत अंसारी जो शादीशुदा है, उसकी गलत नजर मेरे ऊपर रहती थी. इसी बीच 17 अक्तूबर की रात्रि में शहादत अपनी पत्नी सहाना बीबी के माध्यम से खाने में नशीली दवा मिलाकर खिला दिया तथा मेरे साथ गलत काम किया. इसकी जानकारी मुझे सुबह शौचालय जाने पर हुई. 

इसे भी पढ़ें : Nonvegetarian in Bihar : बिहार में इतने लोग खाते नॉनवेज खाना, सबसे ज्यादा खाया जाता है इसका मांस

शिकायत करने पर हुई मारपीट

पीड़िता ने बताया कि इस बात की शिकायत जब मैंने सहाना से की, तो मेरे साथ मारपीट की गयी. बोला गया कि किसी से बताओगी, तो जान से मार देंगे. इधर, 21 अक्तूबर को दोनों पति-पत्नी ने मेरे साथ एक बार फिर गलत काम किया. मेरा मोबाइल भी छीन लिया. किसी तरह छुपकर में अपना मोबाइल लेकर वहां से भाग गयी. इस घटना की जानकारी अपनी मां को दी. इसके बाद मम्मी के साथ थाना आकर घटना के संबंध में लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी हूं.

इसे भी पढ़ें : School Holiday : 6 से 9 नवंबर तक बिहार में बंद रहेंगे स्कूल, नीतीश सरकार ने जारी किया आदेश

आरोपित पति-पत्नी गिरफ्तार

इस बाबत पीड़िता से आवेदन मिलने के बाद सब इंस्पेक्टर आरती कुमारी ने गांव जाकर दोनों आरोपित पति-पत्नी को गिरफ्तार कर रामगढ़ थाना लाया है. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर आरोपित युवक व पीड़ित लड़की को मेडिकल परीक्षण के लिए मोहनिया अनुमंडल अस्पताल भेजा है.

इसे भी पढ़ें : छठ पर शिक्षकों को मिलेगी 4 दिन की छुट्टी ! शिक्षा मंत्री बोले- नीतीश सरकार में किसी के साथ…

Exit mobile version