पटना यूनिवर्सिटी में पूर्ववर्ती छात्र मिलन समारोह का होगा आयोजन, सीएम को भी दिया निमंत्रण
पटना विश्वविद्यालय का पूर्ववर्ती छात्र मिलन समारोह 12 मार्च को पटना कॉलेज में आयोजित कराया जाएगा. समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी आमंत्रित किया गया है. पटना विवि के साइंस कॉलेज के छात्र रहे हैं मुख्यमंत्री.
पटना विश्वविद्यालय का पूर्ववर्ती छात्र मिलन समारोह 12 मार्च को पटना कॉलेज में आयोजित कराया जाएगा. समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी आमंत्रित किया गया है. मुख्यमंत्री पटना विवि के साइंस कॉलेज के सत्र 1966-68 के छात्र रहे हैं. हाल ही में मुख्यमंत्री ने विवि के लिए डेढ़ सौ करोड़ रुपए जारी किए हैं. देश-विदेश के पूर्ववर्ती छात्रों ने पंजीयन कराया है. दो से तीन हजार पूर्ववर्ती छात्रों के आने की संभावना है. इस बात की जानकारी विश्वविद्यालय की ओर से प्रेस कांफ्रेंस कर दी गयी.
12 मार्च तक कर सकते है पंजीयन
कुलपति ने कहा कि जितने भी पूर्ववर्ती छात्र सांसद, मंत्री, एमएलए, एमएलसी हैं वह विवि को अपना समझकर इसमें शामिल हो. साथ ही आईएसएस, आईपीएस, डॉक्टर, उद्यमी, कुलपति, प्राचार्य, प्रोफेसर, वैज्ञानिक, साहित्यकार, रंगकर्मी, अभिनेता, पत्रकार आदि भी आमंत्रित हैं. विवि की वेबसाइट पर जा कर मिलन समारोह के लिये निबंधन किया जा सकता है. निबंधन की प्रक्रिया 12 मार्च को भी उपलब्ध रहेगी. इसके साथ ही ऑफलाइन निबंधन भी होगा.
कई नेता और अभिनेताओं को भेजा गया आमंत्रण
पटना यूनिवर्सिटी से पढाई करने वाले वो लोग जो अब फिमों में या राजनीती में एक मुकाम पर पहुंच गये है, उनलोगों को भी आमंत्रण भेजा गया है. जैसे की पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद, पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, पूर्व सांसद रविशंकर प्रसाद, सांसद गिरिराज सिंह, शत्रुधन सिन्हा, यशवंत सिन्हा, मंत्री विजय कुमार चौधरी, मंत्री अशोक चौधरी, पूर्व मंत्री रंजन प्रसाद यादव सहित राज्य के मुख्य सचिव आमिर सुबहानी, प्रमंडीय आयुत्त कुमार रवि आदि.
दो से तीन हज़ार पूर्ववर्ती छात्रों के आने की सम्भावना
इस समारोह में शामिल होने के लिए देश-विदेश के पूर्ववर्ती छात्रों ने पंजीयन कराया है. दो से तीन हजार पूर्ववर्ती छात्रों के आने की संभावना है. पूर्ववर्ती छात्रों के साथ एक जनरल बॉडी की बैठक होगी, जिसमें विवि के विकास पर चर्चा होगी. 11 वरीय पूर्ववर्ती छात्रों को सम्मानित किया जाएगा. शाम में सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा. सभी पदाधिकारी इस मिलन समारोह की तैयारियों के निरीक्षण में लग गये है. प्रेस वार्ता के दौरान प्रो. अमरनाथ सिंह, डीन प्रो. अनिल कुमार, कुलानुशासक प्रो. रजनीश कुमार, प्रो. वीरेंद्र प्रसाद, प्रो. अतुल पांडेय, आयोजन समिति के सचिवदत्य ध्रुव कुमार आदि मौजूद थे.