ऋतु सिंह के साथ लव सीन करते दिखेंगे पटना के अमन कपसिमे, पहली ही फिल्म में डबल रोल निभाने से हैं उत्साहित
'सांवरिया तोहरे प्यार में' एक रहस्यमयी प्रेम कहानी है. इसमें हीरो का ईमानदार किरदार मार दिया जाता है. इसके बाद उसका भूत टपोरी के किरदार को भी अच्छाई के रास्ते पर ले आता है. बिहार की पृष्ठभूमि पर आधारित इस फिल्म में अमन लीड रोल में हैं. फिल्म की शूटिंग समस्तीपुर और पटना में हुई है.
पटना. पटना के उभरते अभिनेता अमन कपसिमे (एके) अपनी पहली भोजपुरी फिल्म में डबल रोल को लेकर काफी उत्साहित हैं. उनकी फिल्म ‘सांवरिया तोहरे प्यार में’ सिनेमाघरों में आने को तैयार है. रिति कल्याण फिल्म्स और मां मथुराशिनी प्रोडक्शन के बैनर तले बने इस फिल्म का पोस्ट प्रोडक्शन मुंबई में खत्म हो चुका है. बिहार की पृष्ठभूमि पर आधारित इस फिल्म में अमन लीड रोल में हैं. वह फिल्म में एक बीडीओ और एक टपोरी की भूमिका निभा रहे हैं. फिल्म की शूटिंग समस्तीपुर और पटना में हुई है.
‘सांवरिया तोहरे प्यार में’ एक रहस्यमयी प्रेम कहानी
‘सांवरिया तोहरे प्यार में’ एक रहस्यमयी प्रेम कहानी है. इसमें हीरो का ईमानदार किरदार मार दिया जाता है. इसके बाद उसका भूत टपोरी के किरदार को भी अच्छाई के रास्ते पर ले आता है. एक्शन रोमांस से भरपूर इस थ्रिलर फिल्म में अमन कपसिमे की नायिका ऋतु सिंह हैं. फिल्म में ब्रजेश त्रिपाठी, अनूप अरोड़ा, सुबोध सेठ, प्रिया सिन्हा, मनीष चतुर्वेदी, नेहा मेहता व अन्य मुख्य सहयोगी कलाकार के रूप में दिखेंगे.
यह फिल्म एक संदेश देती है
अमन ने कहा कि अपनी पहली फिल्म में दो किरदारों को एक साथ निभाना चुनौती भरा काम था, लेकिन डाइरेक्टर संजय कुमार सिन्हा के उम्दा निर्देशन में यह काम बड़ी सहजता से हो गया. उन्होंने कहा कि यह फिल्म एक संदेश देती है कि एक झूठ से किसी की जिंदगी संवर जाय तो वह झूठ झूठ नहीं है. पूरी टीम ने इस फिल्म में काफी मेहनत की है. फिल्म की कहानी बहुत अच्छी है, शानदार एक्शन है, इमोशन को उम्दा तरीके से निभाया गया है, बेहतरीन अभिनय है और इसके अलावा गाने भी अच्छे-अच्छे हैं. उम्मीद है कि हमारे काम को लोग काफी पसंद करेंगे.
पूसा कृषि विश्वविद्यालय में भी हुई है शूटिंग
पटना एक्टिंग क्लब से अभिनय सीखनेवाले अभिनेता अमन कपसिमे ने दिल्ली के गलगोटिया यूनिवर्सिटी से बीबीए किया है. ऑडिशन की औपचारिकता पूरी करने के पश्चात् साँवरिया तोहरे प्यार में के लीड रोल के लिए वह चयनित हुए. सुखद संयोग ऐसा कि पहली फिल्म में ही इनको दोहरी भूमिका मिल गयी. बिहार राज्य के वारिसगंज, मोहिउद्दीन नगर, पूसा कृषि विश्वविद्यालय (समस्तीपुर), पटना एवं कुछ अन्य सुरम्य स्थलों पर सीन फिल्माई गयी है.
फिल्म में इनकी भी एक भूमिका
इस मनोरंजक फिल्म की कोरियोग्राफी जे डी, एडिटिंग गोविन्द दुबे, आर्ट मुकेश कुमार सिन्हा, एक्शन प्रदीप खड़का एवं सिनेमैटोग्राफी शानू सिन्हा की है. इस रोमांटिक एक्शन थ्रिलर फिल्म के लेखक, निर्देशक संजय कुमार सिन्हा हैं. गीतकार हैं विजय चौहान, राजेश मिश्रा, प्यारेलाल यादव ‘कवि’, शेखर मधुर व अमर विदेशी. गीतों को मधुर संगीत से सजाया है अमन श्लोक ने और स्वर दिया है शिल्पी राज, विजय चौहान, सोनू शैलेश, अनूप मिश्रा, खुशबू जैन, चंदन सिंह, अमित सिंह, अनुज, अमन श्लोक, प्रियंका सिंह, इंदु सोनाली, प्रियंका मौर्या, राजू, माही और मोहन राठौड़ ने.