भागलपुर-बांका स्टेट हाइवे को जोड़ने वाले अमरपुर बाइपास को मिली मंजूरी, इस इलाके के लोगों को होगा बड़ा फायदा
बांका के अमरपुर में बाइपास निर्माण को मंजूरी मिलने के साथ इसके निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. बाइपास के बन जाने से न केवल क्षेत्र की तस्वीर बदलेगी, बल्कि लोगों को जाम से छुटकारा भी मिलेगा. अमरपुर बाजार का व्यापार बढ़ेगा.
ब्रजेश, भागलपुर
बांका के अमरपुर में बाइपास निर्माण को मंजूरी मिलने के साथ इसके निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. बाइपास के बन जाने से न केवल क्षेत्र की तस्वीर बदलेगी, बल्कि लोगों को जाम से छुटकारा भी मिलेगा. अमरपुर बाजार का व्यापार बढ़ेगा. डेढ़ साल में बननेवाले बाइपास के लिए पथ निर्माण विभाग कार्य प्रमंडल, भागलपुर ने डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार कर ली है और स्वीकृति के लिए मुख्यालय भेज दिया है. विभाग अगले सात दिनों के अंदर डीपीआर कंसल्टेंट एजेंसी का भी चयन कर लेगा. डीपीआर करीब 70 करोड़ राशि की है, जिससे अमरपुर बाइपास की सड़क बनेगी. अमरपुर बाइपास की सड़क 10 मीटर चौड़ी होगी. यह टू-लेन पेव्ड शोल्डर सड़क होगी. यह बाइपास अमरपुर-शाहकुंड स्टेट हाइवे-85 को क्रॉस करेगी.
इस रूट से गुजरेगी सड़क
अमरपुर बाइपास का डेवलपमेंट भागलपुर-बांका स्टेट हाइवे-25 के कुल्हड़िया से होकर अमरपुर-शाहकुंड स्टेट हाइवे-85 के चपरी व दिग्धी पोखर से भागलपुर-बांका स्टेट हाइवे-25 के सिहूरी मोड़ तक होगा.
Also Read: Bihar Jobs: एनसीएस पोर्टल पर जिले के 10 हजार युवा रजिस्टर्ड, मगर 10 महीने में केवल 515 को मिली नौकरी
बाइपास के नये अलाइनमेंट से हटेगा बिजली पोल, जमीन का भी होगा अधिग्रहण
बाइपास के नये आलाइनमेंट से बिजली पोल हटाये जायेंगे. वहीं, जमीन का भी अधिग्रहण होगा. यानी, यूटिलिटी शिफ्टिंग, सर्वे, जमीन अधिग्रहण, डिजाइन ड्राइंग डिटेल्स व एस्टिमेट प्रेपरेशन आदि पर खर्च राशि प्रोजेक्ट में शामिल किया जाएगा.
Also Read: पटना के तारामंडल में जल्द चमकेगा जर्मनी से मंगाया गया थ्री-डी डोम स्क्रीन, इस दिन से होगी शुरूआत
क्या कहते हैं अधिकारी
बांका के अमरपुर बाइपास को मंजूरी मिल गयी है. इसके निर्माण के लिए डीपीआर भी तैयार कर मुख्यालय भेज दिया गया है. डीपीआर कंसल्टेंट एजेंसी भी अगले कुछ दिनों में चयनित हो जायेगी. बाइपास निर्माण के लिए अधिकतम समय सीमा डेढ़ साल निर्धारित होगी.
बृजनंदन कुमार, कार्यपालक अभियंता, पथ निर्माण विभाग कार्य प्रमंडल, बांका