Loading election data...

बिहार में सभी CO की रैंकिंग जारी, सर्वश्रेष्ठ अंचल बना बांका का अमरपुर, मुजफ्फरपुर का पारु ब्लॉक सबसे नीचे

राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की तरफ मार्च महीने की जो रैंकिंग जारी की गयी है. इस रैकिंग में बांका जिले के अमरपुर अंचल बिहार में नंबर वन आया है. वहीं मुजफ्फरपुर जिले का पारू अंचल सबसे खराब प्रदर्शन वाला रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 18, 2023 1:06 AM
an image

बिहार के राजस्व विभाग की तरफ से राज्य के सभी अंचलाधिकारियों की मार्च 2023 की रैंकिंग जारी कर दी गयी है. बिहार में बेहतर प्रदर्शन करने वाला अंचल बांका जिला का अमरपुर बना है. इस रैंकिंग में सबसे खराब प्रदर्शन मुजफ्फरपुर जिला के पारू अंचल के अंचलाधिकारी का रहा. पारू अंचलाधिकारी का रैंक राज्य में 534 वां स्थान मिला है.

टॉप पांच में बांका के चार अंचल

राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की तरफ मार्च महीने की जो रैंकिंग जारी की गयी है. इस रैकिंग में बांका जिले के अमरपुर अंचल बिहार में नंबर वन आया है. इस अंचल को 100 में 96.65 अंक मिले हैं. तो दूसरे नंबर पर भी बांका जिले का ही बेलहर अंचल है जिसे 97.09 अंक, तीसरे नंबर पर पूर्णिया जिला का श्रीनगर, चौथे नंबर पर बांका जिला का फुलीडुमर और पांचवें नंबर पर बांका जिले का ही रजौन अंचल रहा है.

सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले अंचल

अगर सबसे खराब प्रदर्शन वाले अंचल की बात करें तो मुजफ्फरपुर जिले का पारू अंचल सबसे खराब प्रदर्शन वाला रहा है. नीचे से दूसरे नंबर पर पटना का पुनपुन, तीसरे नंबर पर मधुबनी का अंधराठाढ़ी, नीचे से चौथे नंबर पर सीवान जिले का सिसवन अंचल और नीचे से पांचवें नंबर पर मधुबनी जिले का बासोपट्टी अंचल है. इन पांच अंचलों का सबसे खराब प्रदर्शन रहा है .

Also Read: बिहार में गर्मी का सितम : पटना सहित 12 जिलों में 13 फुट तक गिरा भू- जल स्तर, बढ़ायी गयी निगरानी

म्यूटेशन पर मिलते हैं सबसे अधिक अंक

मालूम हो कि अंचलाधिकारियों को सबसे अधिक अंक म्यूटेशन पर 50 अंक दिये जाते हैं . परिमार्जन पर 20 , ऑनलाइन एलपीसी पर 10 , मापी पर पांच , जलनिकाय अतिक्रमण मुक्त कराने पर पांच , अतिक्रमणवाद निबटारे पर पांच और जमीन के सेटलमेंट पर पांच फीसदी अंक दिये जाते हैं .

Exit mobile version