Video : बिहार के युवक ने बनाया कमाल का स्मार्ट हेलमेट, बिना पहने स्टार्ट नहीं होगी बाइक, जानें खासियत
बिहार के युवा लगातार नई-नई तकनीक का इस्तेमाल कर विभिन्न आविष्कार कर रहे हैं. अब पटना के आरके केसरी ने सुरक्षा के नजरिए से एक कमाल का स्मार्ट हेलमेट बनाया है.
बिहार के युवा लगातार नई-नई तकनीक का इस्तेमाल कर विभिन्न आविष्कार कर रहे हैं. अब पटना के आरके केसरी ने सुरक्षा के नजरिए से एक कमाल का स्मार्ट हेलमेट बनाया है. इस हेलमेट की खास बात यह है कि इसे लगाए बिना बाइक स्टार्ट नहीं होगी. यह हेलमेट चाबी की तरह काम करेगी और बाइक को चोरी होने से भी बचाएगी. केसरी ने बताया कि हमारी चार लोगों की टीम ने इस हेलमेट को 2 साल में बनाया. उन्होंने हेलमेट के सेफ्टी फीचर्स को लेकर बताया कि यह फ्लैक्सिबल है और इसका ग्लास अनब्रेकेबल है. उन्होंने बताया कि यह हेलमेट इतनी मजबूत है कि अगर इस पर गाड़ी भी चढ़ जाए तो इसे कुछ नहीं होगा. केसरी ने हेलमेट के स्मार्ट फीचर्स के बारे में बताया कि इसमें एक डिवाइस लगा है जिसकी वजह से हेलमेट और बाइक कनेक्ट होती है. इस में दो प्रकार की सिस्टम है ऑटो और मैन्युअल है. इसके साथ उन्होंने बताया कि उनके पास 11 प्रकार के हेलमेट है. जिसकी कीमत 1399 से लेकर के 1900 तक है. देखिए इस स्मार्ट फीचर्स वाले इस अनोखे हेलमेट पर पटना से अंकित कुमार की विशेष रिपोर्ट…