27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छपरा में Amazon कंपनी के मैनेजर को बदमाशों ने मारी गोली, 12 लाख रुपये लूटकर हुए फरार

Bihar crime: छपरा में बैखौफ बदमाशों ने हथियार के बल पर अमेजन कंपनी के गोदाम में घुसकर लूटपाट की है. इस दौरान बदमाशों ने कंपनी के मैनेजर को गोली मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया.

Bihar crime: बिहार के छपरा जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां बदमाशों ने दिनदहाड़े पुलिस को खुलेआम चुनौती पेश करते हुए अमेजन कंपनी के कार्यालय से 12 लाख रुपये लूट लिए. लूटपाट के दौरान बदमाशों ने कंपनी के मैनेजर को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घायल मैनेजर की पहचान रूपेश कुमार के रूप में हुई है. घायल मैनेजर को छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से उनको बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है.

बाइक सवार बदमाशों ने कांड को अंजाम दिया

घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सांढा नेवाजी टोला गांव में स्थित अमेजन कंपनी कार्यालय का है. वारदात के बारे में कंपनी के कर्मचारी महफूज आलम ने बताया कि घटना लगभग सुबह 9 बजे की है. तीन की संख्या में आए बाइक सवार बदमाशों ने वारादात को अंजाम दिया है. महफूज आलम ने बताया कि बदमाशों ने कंपनी के गोदाम में घुसते ही हथियार निकाल ली और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. इस वजह से कंपनी के कर्मी जान बचाने के लिए जहां-तहां छुप गए. इस दौरान जब बदमाश लूटपाट करने लगे तो कंपनी के मैनेजर रूपेश कुमार ने इसका विरोध किया. जिसके बाद बदमाशों ने रूपेश कुमार को गोलीमार घायल कर दिया और 12 लाख रुपये लेकर फरार हो गए.

जांच-पड़ताल में जुटी पुलिस

इधर, मामला संज्ञान में आने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल मैनेजर रूपेश कुमार को अस्पताल में दाखिल करवाया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने घायल को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया. घटना के बारे में डीएसपी एमपी सिंह ने जानकारी दी कि वारदात स्थल को मुआयना किया जा रहा है. आसपास लगे सीसीटीवी फूटेज को खंगाला जा रहा है. कुछ लोगों के चेहरे सीसीटीवी में सामने आए है. छापेमारी की जा रही है. जल्द ही कांड का खुलासा करते हुए बदमाशों को सलाखों के पीछे भेज दिया जाएगा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें