15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेतिया से मोतिहारी आ रही एम्बुलेंस एनएच बंजरिया पर पलटी, तीन लोगों की मौत

Bihar News: घटना के बाद एम्बुलेंस सड़क से 20 फीट नीचे जाकर गढ्ढ़े में पलट गयी. मृत युवकों में बंजरिया थाना के झखिया चौक निवासी 15 वर्षीय सरफराज उर्फ लालू देवान, यूपी का फेरी वाला सुनील राठौर के रूप में हुआ है.

Bihar News: मोतिहारी के बंजरिया एनएच 28 ए पर लोकनाथपुर-वृतिया चौक के समीप एक लापरवाह एम्बुलेंस चालक ने रविवार को तीन युवकों को रौद दिया. जिसमें घटनास्थल पर ही दो युवकों की मौत हो गयी. जहां एम्बुलेंस में सवार बेतिया की युवती अनुप्रिया ने भी दम तोड़ दिया. जबकि एक घायल है. जिसका उपचार सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना के बाद एम्बुलेंस सड़क से 20 फीट नीचे जाकर गढ्ढ़े में पलट गयी. मृत युवकों में बंजरिया थाना के झखिया चौक निवासी 15 वर्षीय सरफराज उर्फ लालू देवान, यूपी का फेरी वाला सुनील राठौर के रूप में हुआ है.

घटना के बाद एनएच 28 पर लगी भीड़, परिजनों में मचा कोहराम

वही घायल युवक झखिया चौक निवासी सोनू कुमार है. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायल युवक सोनू व एम्बुलेंस में बैठे घायल मरीज को लोगों ने एम्बुलेंस से निकाल कर ईलाज के लिए अस्पताल लाया. वहीं एम्बुलेंस पर सवार मरीज बेतिया जिले के केदार चौधरी की 16 वर्षिय पुत्री अनुप्रिया ने भी समय से अस्पताल नहीं पह़ुंचने के कारण रास्ते में ही दम तोड़ दिया. वह बेतिया जिले के नौतन थाने के तिलगाछी की रहने वालीहै.

Also Read: Bihar News: भागलपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, तीस किलो चांदी लूट मामले में तीन अपराधी गिरफ्तार
मृतकों में यूपी के बदायू का फेरीवाला सुनील राठौर भी शामिल

अनुप्रिया के पिता ने बताया कि उसे मेनिनजाइटिस की बीमारी थी. उसका इलाज बेतिया मेडिकल कॉलेज में चल रहा था. उसे बेहतर इलाज के लिए मोतिहारी के रहमानिया नर्सिंग होम में ले जा रहे थे. जहां घटना में उसकी मौत हो गयी. इधर फेरीकर नारियल का मिठाई बेचने वाले की पहचान बदायूं जिला के बदाम नगर वार्ड नं 20 निवासी नंदलाल राठौर के 22 वर्षिय पुत्र सुनील राठौर के रूप में की गयी है. पुलिस बदायू राठौर के परिजनों से संपर्क साधने का प्रयास कर रही है. वैसे उसके स्थानीय कुछ साथी सूचना पर पहुंचे है, जिन्हें विभागीय प्रक्रिया पूरी कर शव सौंप दिया. पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें