स्वास्थ्य विभाग में 24 घंटे कार्यरत 102 एंबुलेंस के कर्मी आज मध्य रात्रि से हड़ताल पर जाने का फरमान जारी किये हैं. दरअसल, एंबुलेंस कर्मियों का कहना है कि पिछले चार महीने से वेतन विभाग द्वारा बंद किया गया है. इसके कारण कर्मी भुखमरी के कगार पर पहुंच गये. एंबुलेंस चालक अरविंद कुमार, गनेश कुमार, मंटू कुमार व इम्तियाज अंसारी ने बताया कि एजेंसी द्वारा पिछले चार महीने से वेतन बंद किया गया है. इस स्थिति में सभी एंबुलेंस कर्मी जब तक वेतन नहीं मिलता हड़ताल पर रहने का फैसला लिया है.
मरीजों को होगी परेशानी
एंबुलेंस कर्मियों के हड़ताल पर जाने के फरमान से स्वास्थ्य विभाग में आये दिन दर्जनों प्रसव पीड़ित महिलाओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा. वहीं, दुर्घटनाग्रस्त व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से रेफर किये गये मरीजों को भी संकट का सामना करना पड़ेगा. जहां प्रतिदिन इलाज के क्रम में गंभीर हालत में मरीजों को बेहतर इलाज के लिए अन्य सरकारी अस्पतालों में एंबुलेंस के माध्यम से रेफर किया जाता है. इससे एंबुलेंस चालकों के हड़ताल पर चले जाने से इलाज करा रहे गंभीर मरीजों के समक्ष विकट समस्या उत्पन्न हो गयी है.
इसे भी पढ़ें : बिहार के इस जिले में नहीं बिकेगा नॉनवेज खाना, प्रशासन ने बंद कराई दुकानें, जानें वजह