मुजफ्फरपुर सेंट्रल जेल से अमेरिकी बंदी रिहा, आज वतन के लिए भरेंगे उड़ान, जानें पूरा मामला
सितंबर 2019 में नेपाल बॉर्डर से अवैध तरीके से प्रवेश करने के दौरान अमेरिकी नागरिक क्योंग डेविड को बासोपट्टी (मधुबनी) इलाके से गिरफ्तार किया गया था. उसके पास प्रवेश से जुड़े वैध कागजात नहीं थे.
मुजफ्फरपुर. शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा में बंद अमेरिकी नागरिक क्योंग डेविड ड्योंग को रिहा कर दिया गया है. रविवार को वह दिल्ली से अपने वतन के लिए उड़ान भरेगा. जेल में अच्छा आचरण रखने के कारण क्योंग डेविड ड्योंग को 270 दिनों के परिहार का लाभ मिला. इसमें 165 दिन सेंट्रल जेल प्रशासन और 105 दिन का लाभ जेल आइजी की ओर से दिया गया. उसकी सजा 20 मार्च 2023 को पूरी होने वाली थी.
अमेरिकी नागरिक की पहले की गयी मेडिकल जांच
जेल प्रशासन की ओर से मिले 270 दिनों (करीब नौ महीने) के परिहार के कारण उसे पहले रिहा कर दिया गया. जेल अधीक्षक बृजेश सिंह मेहता ने बताया कि कोलकाता स्थित अमेरिकी दूतावास क्लिंटन वॉलेट व जितेंद्र पॉल के नेतृत्व में अमेरिकी दूतावास की दो सदस्यीय टीम सेंट्रल जेल पहुंची थी. उनके द्वारा ही वतन वापसी की पूरी प्रक्रिया की गयी थी. जेल से निकलने से पहले अमेरिकी नागरिक की मेडिकल जांच की गयी. इसके बाद उन्हें रिहा किया गया.
2019 में मधुबनी के बासोपट्टी से हुआ था गिरफ्तार
सितंबर 2019 में नेपाल बॉर्डर से अवैध तरीके से प्रवेश करने के दौरान अमेरिकी नागरिक क्योंग डेविड को बासोपट्टी (मधुबनी) इलाके से गिरफ्तार किया गया था. उसके पास प्रवेश से जुड़े वैध कागजात नहीं थे. मधुबनी जिले की कोर्ट से पांच वर्षों की सजा मिलने पर उसे सेंट्रल जेल में रखा गया था.
Also Read: मुजफ्फरपुर में 71 करोड़ से हाइटेक बनेगी अहियापुर बाजार समित, ड्रेनेज सिस्टम के साथ सड़कें होंगी चकाचक
जेल कर्मियों ने भर दिया अमेरिकी कैदी का जुर्माना
मधुबनी के कोर्ट ने फॉर्नर अमेंडमेंट एक्ट के तहत अमेरिकी नागरिक क्योंग डेविड को दोषी करार देते हुए पांच वर्षों के साधारण कारावास के साथ ही दो हजार जुर्माना भी लगाया था. इसे देखते हुए मानवीय आधार पर अमेरिकी कैदी का जुर्माना जेल कर्मियों की ओर से जमा कर दिया गया था.
Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.