Loading election data...

त्रिपुरारी शरण हो रहे 31 को रिटायर्ड, नीतीश कुमार इस अधिकारी को बना सकते हैं बिहार का अगला मुख्य सचिव

राज्य सरकार ने 1987 बैच के आईएएस अधिकारी आमिर सुबहानी को तीन पदों के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिया है. नीतीश कुमार के बेहद खास नौकरशाहों में से एक आमिर सुबहानी लंबे समय तक बिहार के गृह विभाग के प्रधान सचिव रहे हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2021 9:02 AM

पटना. बिहार के विकास आयुक्त आमिर सुबहानी को बिहार का नया मुख्य सचिव बनाया जा सकता है. इसको लेकर तैयारी शुरू कर दी गयी है. राज्य सरकार ने 1987 बैच के आईएएस अधिकारी आमिर सुबहानी को तीन पदों के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिया है. हालांकि अभी भी सुबहानी विकास आयुक्त के साथ दूसरे अहम पदों की जिम्मेवारी संभाल रहे हैं. सूत्रों की माने तो एक सप्ताह के भीतर आमिर सुबहानी को बिहार का नया मुख्य सचिव बनाने की अधिसूचना जारी हो जायेगी.

इधर, केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस लौटे 1993 बैच के आईएएस अधिकारी संदीप पौंड्रिक की बिहार सरकार ने पोस्टिंग कर दी. पौंड्रिक को योजना एवं विकास विभाग का प्रधान सचिव बनाया गया है. उन्हें बिहार राज्य योजना पर्षद के प्रधान सचिव और बिहार आपदा एवं पुनर्वास सोसायटी का परियोजना निदेशक का भी प्रभार दिया गया है. ये सारे विभाग अब तक आमिर सुबहानी के अतिरिक्त प्रभार में थे. उन्हें इन विभागों से मुक्त कर संदीप पौंड्रिक को ये जिम्मा दिया गया है.

वैसे अभी भी आमिर सुबहानी कई अहम विभाग का काम देखते रहेंगे. नीतीश कुमार के बेहद खास माने जाने वाले सुबहानी विकास आयुक्त हैं. वे निगरानी विभाग के अपर मुख्य सचिव का काम देखते रहेंगे. इसके अलावा उनके जिम्मे बिपार्ड के महानिदेशक का भी काम रहेगा.

सूत्रों का दावा है कि सुबहानी को एक सप्ताह के भीतर बिहार का अगला मुख्य सचिव बनाने की अधिसूचना जारी हो सकती है. बिहार के मुख्य सचिव त्रिपुरारी शरण इसी महीने 31 दिसंबर को रिटायर हो रहे हैं. मौजूदा मुख्य सचिव त्रिपुरारी शरण 1985 बैच के अधिकारी हैं. इसी साल एक मई को उन्हें मुख्य सचिव बनाया गया था.

उनके रिटायरमेंट की तारीख 30 जून थी, पर राज्य सरकार ने उनके तीन तीन माह के एक्सटेंशन के लिए दो बार केंद्र सरकार को पत्र लिखा था. उसके आधार पर उन्‍हें दो बार तीन महीने का एक्सटेंशन मिला और वे 31 दिसंबर तक मुख्य सचिव बने रहे. लिहाजा विकास आयुक्त का जिम्मा संभाल रहे आमिर सुबहानी के मुख्य सचिव बनने का रास्ता साफ है.

Next Article

Exit mobile version