अमित शाह व जेपी नड्डा आएंगे बिहार, विपक्षी दलों की बैठक के ठीक बाद जानिए क्या है भाजपा का कार्यक्रम..

बिहार में भाजपा अब अपनी सक्रियता बढ़ाएगी. गृह मंत्री अमित शाह व भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बिहार आने वाले हैं. लखीसराय व झंझारपुर में दोनों नेता अलग-अलग संबोधित करेंगे. मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर केंद्र सरकार की उपलब्धियों को गिनाएंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 15, 2023 8:23 AM
an image

देश के गृह मंत्री अमित शाह एकबार फिर से बिहार आने वाले हैं. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी बिहार का दौरा करेंगे और दोनों नेता भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. लोकसभा प्रवास कार्यक्रम के तहत दोनों नेता नरेंद्र मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने पर केद्र सरकार की उपलब्धियां गिनाएंगे. दिल्ली में संपन्न हुई बिहार भाजपा कोर ग्रुप की बैठक से ये जानकारी बाहर आई है.

दिल्ली में बिहार भाजपा कोर कमिटी की बैठक

बिहार भाजपा कोर कमिटी की बैठक दिल्ली में संपन्न हुई. बुधवार को केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के दिल्ली स्थित आवास पर ये बैठक हुई. भाजपा के बिहार प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में आगे होने वाली संगठन की गतिविधियों और कार्यक्रमों को सफल बनाने को लेकर रणनीति बनी.

जानिए क्या है कार्यक्रम..

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली में हुई इस बैठक में भाजपा नेताओं के द्वारा प्रमुख रूप से 3 बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया गया. जिसमें अमित शाह और जेपी नड्डा की रैली को लेकर भी अहम चर्चा की गई. बताया गया कि आगामी 24 जून को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र में कार्यकर्ता सम्मेलन करेंगे. वहीं गृह मंत्री अमित शाह 29 जून को मुंगेर आएंगे और कार्यकर्ता सम्मेलन में संबोधित करेंगे. बताते चलें कि लोकसभा प्रवास कार्यक्रम को लेकर दोनों नेताओं का आगमन हो रहा है.

बूथों पर जाएंगे भाजपा के नेता

बता दें कि जून महीने में भाजपा की बेहद अधिक सक्रियता दिखने वाली है. बीजेपी के तमाम सांसद, विधायक, विधान पार्षदों को निर्देश दिया गया है कि वो 20 से 30 जून के बीच अपने-अपने क्षेत्र के एक बूथ पर कार्यकर्ताओं के साथ जाएंगे और स्थानीय लोगों को नरेंद्र मोदी सरकार की नौ साल की उपलब्धियों को गिनाएंगे.

23 जून को विपक्षी दलों की बैठक

बताते चलें कि आगामी 23 जून को पटना में विपक्ष की बड़ी बैठक होने जा रही है. इस बैठक में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी समेत ममता बनर्जी, अखिलेश यादव, हेमंत सोरेन, अरविंद केजरीवाल व विपक्षी दलों के शीर्ष के अन्य कई कद्दावर नेता शामिल होने जा रहे हैं. दिल्ली में भाजपा की बैठक में विपक्षी दलों की बैठक को लेकर भी रणनीति बनाई गयी, ऐसी जानकारी सामने आई है.

Published By: Thakur Shaktilochan

Exit mobile version