Amit Shah Bihar Rally: अमित शाह ने महागठबंधन पर किया बड़ा हमला, कहा- नीतीश के लिए भाजपा के दरवाजे बंद
Amit Shah Bihar Rally: केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने शनिवार को पश्चिमी चंपारण के लैरिया में विशाल जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने इस दौरान महागठबंधन और नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हर तीन सालों में नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री बनने का सपना आता है.
Amit Shah Bihar Rally: केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने शनिवार को पश्चिमी चंपारण के लैरिया में विशाल जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने इस दौरान महागठबंधन और नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हर तीन सालों में नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री बनने का सपना आता है. बिहार की जनता ने भाजपा को बहुमत दिया. मगर फिर भी हमने नीतीश कुमार से वादा किया था कि उन्हें सीएम बनाएंगे तो उनको कुर्सी दिया. मगर नीतीश कुमार आया राम गया राम हो गए. उन्होंने जनता के साथ छल किया. अब उनके लिए भाजपा का दरवाजा हमेशा के लिए बंद हो गया है.
सीमा पर बदल रही जनसांख्यिकी
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने राज्य सरकार को ललकारते हुए कहा कि सीमाओं पर जनसांख्यिकी बदल रही है. उन्हें रोकने की हिम्मत नीतीश कुमार में है तो रोक लें. जंगलराज लाने वाले लालू के नेतृत्व वाली सरकार में नीतीश कुमार बिहार का विकास नहीं कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव, सोनिया गांधी, नीतीश कुमार की पार्टी धारा 370 हटाने का विरोध करती थी. वे कहते थे कश्मीर में खून की नदियां बह जाएंगी. लेकिन धारा 370 हटने के बाद किसी को एक कंकर तक चलाने की हिम्मत नहीं हुई. ये मोदी सरकार है.
बिहार के विकास में नीतीश कुमार रोड़ा
लौरिया में बीजेपी की जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि केंद्र सरकार ने बिहार में कई योजनाओं के लिए पैसे दिए. मगर राज्य सरकार के द्वारा उनके लिए जमीन नहीं दिया. नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत 8 करोड़ 71 लाख लाभार्थियों को अनाज मुफ्त में देने का मोदी जी ने फैसला किया है. 60 हजार ऐसे लोग, जिनके पास जमीन नहीं थी उनको 60 हजार रुपये देकर पीएम आवास योजना के पैसे भी भाजपा सरकार ने दिए हैं.