19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में हिंसक माहौल के बीच अमित शाह के कार्यक्रम में फिर हुआ बदलाव, एक और आयोजन रद्द, जानें बड़ा अपडेट

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दो दिवसीय बिहार दौरा पर हैं. बिहार में उन्हें दो रैलियों को संबोधित करना था. इसमें से एक नवादा में और दूसरा सासाराम में होनी थी. सासाराम में जारी हिंसा के कारण अमित शाह के वहां के कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया.

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) दो दिवसीय बिहार दौरा पर हैं. बिहार में उन्हें दो रैलियों को संबोधित करना था. इसमें से एक नवादा में और दूसरा सासाराम में होनी थी. सासाराम में जारी हिंसा के कारण अमित शाह के वहां के कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया. अब बताया जा रहा है कि उनके कार्यक्रम में फिर से बदलाव किया गया है. अमित शाह पटना के एसएसबी मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लेंगे. उनका कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है.

भूमि अधिग्रहण का काम नहीं हुआ पूरा

बता दें कि पटना के दीघा में एसएसबी का मुख्यालय में सुबह 11 बजे अमित शाह पहुंचने वाले थे. वहां मुख्यालय के भवन का भूमि पूजन व शिलान्यास उनके हाथों से होना था. इसके साथ ही, गृहमंत्री वहां एसएसबी के 9 नए प्रोजेक्ट का ऑनलाइन उद्घाटन करने वाले थे. हालांकि, उनका कार्यक्रम रद्द होने के कारण को लेकर कोई जानकारी अभी तक नहीं मिली है. सूत्रों के अनुसार, अमित शाह जिस जगह पर भूमि पूजन करने वाले थे. वहां भूमि अधिग्रहण का काम अभी तक पूरा नहीं हुआ है. इसमें अभी और वक्त लगेगा. इसी कारण से गृहमंत्री के कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया है.

Also Read: अमित शाह का बिहार दौरा: मगध को नवादा से साधेंगे गृहमंत्री, आज जनसभा को करेंगे संबोधित, जानें नया अपडेट
पटना एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत

अमित शाह के पटना पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत पटना एयरपोर्ट पर किया गया. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी के नेतृत्व पार्टी के सभी दिग्गज नेता वहां मौजूद थे. राज में उन्होंने पार्टी के नेताओं के साथ बैठक भी की. इसमें उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव में जीत का मंत्र दिया. वो आज नवादा में विशाल जनसभा को संबोधित करने वाले हैं. 2024 के लोकसभा चुनाव में पूरे मगध प्रदेश को साधने के दृष्टि से इस रैली को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. अमित शाह के नवादा जनसभा को लेकर कार्यकर्ताओं में खास उत्साह देखने को मिल रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें