18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमित शाह के बिहार आगमन से पहले जनसंख्या विस्फोट का मंच तैयार, सीमांचल को लेकर संजय जायसवाल का बड़ा बयान

Bihar News: गृह मंत्री अमित शाह के सीमांचल दौरे के ठीक पहले अब क्षेत्र में सियासी गर्मी बढ़ने लगी है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने जनसंख्या विस्फोट को लेकर बड़ा बयान दिया है.

Bihar politics: देश के गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah )23 सितंबर को दो दिवसीय यात्रा पर सीमांचल आने वाले हैं. उनके आगमन के पहले बिहार में सियासत गरमाने लगी है. अमित शाह के आगमन के पहले बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी सीमांचल आ सकते हैं. वहीं अब भाजपा ने सीमांचल में सियासी गर्मी तेज कर दी है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल अररिया पहुंचे तो जनसंख्या नियंत्रण को लेकर बड़ा बयान दिया.

सबसे अधिक बच्चे सीमांचल में हो रहे पैदा- जायसवाल

गृह मंत्री अमित शाह के प्रस्तावित रैली को सफल बनाने व लोगों की भीड़ जुटाने के लिए अररिया पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए जनसंख्या नियंत्रण बिल को बड़ी बात कह दी. संजय जायसवाल ने कहा कि पूरी दुनिया में सबसे अधिक बच्चे अररिया, पूर्णिया, किशनगंज में पैदा हो रहे हैं. इसकी वजह उन्होंने जनसंख्या नियंत्रण नहीं होने को बताया.

जनसंख्या विस्फोट हुआ तो इलाके का विकास होगा बाधित- जायसवाल

संजय जायसवाल ने कहा कि इस तरह अगर जनसंख्या का विस्फोट होगा तो इलाके का विकास बाधित हो जाएगा. इसलिए जनसंख्या पर नियंत्रण जरुरी है. बता दें कि अमित शाह 23 सितंबर को पूर्णिया के रणभूमि मैदान सभा करने आ रहे हैं. भाजपा इस कार्यक्रम की तैयारी में जुट गयी है. संजय जायसवाल ने कार्यकर्ताओं की अधिक से अधिक उपस्थिति को लेकर चर्चा की. आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर भी टिप्स दिये.

Also Read: Patna: ‘जरा फोटो लीजिए तो सबका…अरे इधर आओ,’ पहचान छुपाकर तेजस्वी यादव आधी रात क्यों पहुंचे PMCH? जानें
अमित शाह के दौरे को लेकर तैयारी तेज

अमित शाह के बिहार दौरे को लेकर बीजेपी के शीर्ष नेताओं की सक्रियता बढ़ गयी है. इसी सिलसिले में गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय भी पिछले दिनों भागलपुर पहुंचे थे. अमित शाह के पूर्णिया वाले कार्यक्रम में अलग-अलग जगहों से भी भाजपा कार्यकर्ता पहुंचेंगे. इसे लेकर नित्यानंद राय ने कार्यकर्ताओं को महत्वपूर्ण निर्देश दिये थे.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें