Amit Shah Bihar Visit: गृहमंत्री अमित शाह एकबार फिर बिहार का दौरा कर रहे हैं. साल में यह दूसरी बार है जब अमित शाह सीमांचल आ रहे हैं. इस बार एसएसबी के एक कार्यक्रम में यहां गृह मंत्री शिरकत करेंगे. उसके बाद भाजपा के एक हजार चुनिंदा कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं को अमित शाह मंत्र देंगे. अररिया में गृह मंत्री के आगमन की तैयारी पूरी कर ली गयी है.
गृहमंत्री अमित शाह पहली बार सीमावर्ती क्षेत्र जोगबनी का दौरा आज शनिवार को करेंगे. मालूम हो कि ज्ञात हो की इंट्रीग्रेटेड चेक पोस्ट में एसएसबी जवानों के रहने के लिए बने आवासीय परिसर का उद्घाटन करने गृहमंत्री अमित शाह जोगबनी आयेंगे. वहीं जिले के सभी मंडलों से 30 कार्यकर्ता भी उद्घाटन के अवसर पर मौजूद रहेंगे. वहीं उद्घाटन के पश्चात अमित शाह जिले से आये लगभग एक हजार कार्यकर्ताओं से आगामी होने वाली लोकसभा चुनाव व विधानसभा चुनावों पर चर्चा करेंगे. वहीं गृहमंत्री अपने बिहार दौरे के दौरान लोकसभा प्रवास कार्यक्रम के तहत झंझारपुर में भी एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. इस दौरान वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किये गये विकास कार्यों व जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी लोगों को बतायेंगे.
शनिवार को गृहमंत्री अमित शाह जिस आवासीय परिसर का उद्घाटन करेंगे. वह आवासीय परिसर चार ब्लॉक में बंटा हुआ है. जिसमें एसएसबी के अधिकारी व उनके अधीनस्थ अधिकारियों के अलावा महिला व पुरुष जवानों के लिए अलग अलग ब्लॉक बनाये गये हैं. वहीं प्रोजेक्ट मैनेजर ने बताया कि इस आवासीय परिसर में मेस की भी व्यवस्था की गयी है. मालूम हो कि इंट्रीग्रेटेड चेकपोस्ट में एसएसबी के लिए भवन की व्यवस्था नहीं रहने से उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. उनकी परेशानियों को देखते हुए गृह मंत्रालय द्वारा अर्धसैनिक बलों के लिए सभी सुविधाओं से लैस आवासीय भवन का निर्माण करवाया गया है.
जोगबनी स्थित इंटीग्रेटेड चेकपोस्ट परिसर में शनिवार को गृहमंत्री अमित शाह के आगमन को लेकर लगभग सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. वहीं मंच भी सजकर तैयार है. शुक्रवार को जिलाधिकारी इनायत खान व एसपी अशोक कुमार सिंह ने अधिकारियों के साथ बैठक कर विधि व्यवस्था को लेकर प्रशासनिक ब्रीफिंग करते हुए ड्रायड्रील भी किया. इस बीच सेना का हेलिकॉप्टर ने हेलीपैड पर उतरकर ट्रायल किया व व्यवस्था का निरीक्षण किया. एक ओर जहां आईसीपी परिसर पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है. वहीं जोगबनी नगर क्षेत्र में चप्पे-चप्पे पर अतिरिक्त पुलिस बलों को तैनात किया गया है. जहां से पैनी नजर रखी जा रही है. मालूम हो कि केंद्रीय गृहमंत्री का करीब 03 बजकर 30 मिनट में झंझारपुर से जोगबनी पहुंचेंगे व आगमन के साथ ही बीजीएफ भवन का उद्घाटन करेंगे. तत्पश्चात थोड़ी देर के लिए वे आइसीपी में बने पंडाल में मंत्रणा करेंगे. वहीं कार्यक्रम को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है.
जोगबनी में एसएसबी जवानों के लिए आवासीय परिसर का उद्घाटन करने के बाद अररिया जिले के पार्टी के एक हजार चुनिंदा सक्रिय कार्यकर्ताओं को भी संबोधित करेंगे. इस मौके पर पूर्णिया कोसी प्रमंडल के सांसद, विधायक, विधानपरिषद सहित बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे.
भारत- नेपाल सीमा स्थित जोगबनी इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट में आयोजित कार्यक्रम में शनिवार को केंद्रीय गृहमंत्री भारत सरकार अमित शाह के आगमन के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर एसडीओ रोजी कुमारी, एसडीपीओ खुशरू सिराज सहित अन्य कई पदाधिकारी शुक्रवार को अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचे और स्वास्थ्य विभाग की तैयारियों का जायजा लिया. इस क्रम में एसडीओ सहित अन्य सभी पदाधिकारी अनुमंडलीय अस्पताल के ओटी कक्ष व वार्ड, ब्लड स्टोरेज कक्ष सहित अस्पताल परिसर का निरीक्षण किया. इस क्रम में मौजूद सिविल सर्जन डॉ विधानचंद सिंह, अस्पताल उपाधीक्षक डॉ रेशमा रजा, अस्पताल प्रबंधक डॉ नाजिश अहमद नियाज से की गयी तैयारियों, दवाओं की उपलब्धता सहित अन्य आवश्यक व महत्वपूर्ण जानकारी ली. निरीक्षण के क्रम में एसडीओ व एसडीपीओ सहित प्रशासनिक विभाग के अन्य पदाधिकारियों ने अस्पताल प्रबंधक व अस्पताल उपाधीक्षक को अस्पताल में चिकित्सीय व्यव्यस्था को लेकर की जाने वाली तैयारियों को लेकर कुछ आवश्यक व महत्वपूर्ण दिशा निर्देश भी दिये.