अमित शाह की बिहार में रैली से पहले बोले सीएम नीतीश कुमार- बिहार आने का सबको अधिकार

Amit Shah Bihar Visit बिहार की राजधानी पटना में बीते 23 जून को हुई विपक्षी दलों की बैठक के बाद अमित शाह का यह पहला बिहार दौरा है. लोकसभा चुनाव 2024 से पहले अमित शाह के बिहार दौरे को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 29, 2023 5:55 PM
an image

Amit Shah Bihar Rally News केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बिहार दौरे पर प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि कोई भी बिहार आने के लिए स्वतंत्र है, यह उनका अधिकार भी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बिहार दौरे से जुड़े सवालों पर पटना में पत्रकारों को जवाब दे रहे थे. गौरतलब है कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज बिहार दौरे पर थे, उन्होंने लखीसराय में सभा भी की.

यूनिफॉर्म सिविल कोड

पटना में सीएम नीतीश कुमार से जब पत्रकारों ने यूनिफॉर्म सिविल कोड से जुड़े सवाल किये तो उन्होंने जवाब नहीं दिया और सवालों को टाल गये. विपक्षी दलों की बैठक के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि बैठक खत्म हो गयी है, हम इस पर बाद में बोलेंगे. ज्ञात हो कि पटना में बीते 23 जून को विपक्षी दलों की बैठक के बाद अमित शाह का यह पहला बिहार दौरा है.

लखीसराय की सभा को अमित शाह ने किया संबोधित

गृहमंत्री अमित शाह जय प्रकाश नारायण अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से सीधे हेलीकॉप्टर द्वारा लखीसराय के लिए रवाना हुए. लखीसराय में उन्होंने एक मेगा रैली को संबोधित किया. अमित शाह को लखीसराय में सभा से पहले भगवान शिव और देवी पार्वती के प्रसिद्ध मंदिर अशोक धाम में भी पूजा-अर्चना करना था. लेकिन तेज बारिश की वजह से वे सभा के बाद मंदिर गये और पूजा की.

Exit mobile version