24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमित शाह 16 सितंबर को बिहार के दो जिलों का करेंगे दौरा, झंझारपुर में होगी जनसभा, अररिया का जानिए कार्यक्रम..

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बिहार के दो जिलों का दौरा करेंगे. 16 सितंबर को गृह मंत्री झंझारपुर और अररिया के जोगबनी आएंगे. झंझारपुर में अमित शाह की रैली को लेकर पूरी तैयारी की जा रही है. जानिए अररिया में गृह मंत्री का क्या कार्यक्रम है.

Amit Shah In Bihar: भारत के गृह मंत्री अमित शाह फिर एकबार बिहार आने वाले हैं. आगामी 16 सितंबर को गृह मंत्री झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र आएंगे. झंझारपुर से अमित शाह विपक्षी दलों पर निशाना साधेंगे. वहीं पहली बार अमित शाह अररिया जिले का भी दौरा करने वाले हैं. 16 सितंबर को ही गृह मंत्री जोगबनी भी जाएंगे. वहीं उनके आगमन को लेकर दोनों जगहों में तैयारियां तेज कर दी गयी है. भाजपा नेताओं ने कैंप करना शुरू कर दिया है.

पहली बार अररिया भी आ रहे अमित शाह..

गृहमंत्री अमित शाह आगामी 16 सितंबर यानी शनिवार को मधुबनी के झंझारपुर पहुंचेंगे. जहां वो जनसभा को संबोधित करेंगे. वहीं इसी दिन गृह मंत्री अररिया जिले का भी दौरा करेंगे. अमित शाह पहली बार अररिया आ रहे हैं.जिसे लेकर भाजपा ने तैयारी भी तेज कर दी है. आगामी 16 सितंबर को गृहमंत्री अमित शाह के सीमावर्ती क्षेत्र जोगबनी के संभावित दौरे को लेकर अधिकारियों की हलचल बढ़ गई है. जानकारी के अनुसार, गृह मंत्री सरकारी कार्य के सिलसिले में जोगबनी पहुंचेंगे जहा वे इंट्रीग्रेटेड चेकपोस्ट में एसएसबी जवानों के रहने हेतु बने आवासीय परिसर का उद्घाटन करेंगे. वहीं इस अवसर पर जिले के सभी मंडलों से तीस कार्यकर्ता भी उद्घाटन के अवसर पर मौजूद रहेंगे. वही उद्घाटन के पश्चात अमित शाह जिले से आए लगभग एक हजार कार्यकर्ताओं से आगामी होनेवाले लोकसभा चुनाव व विधानसभा चुनावों पर चर्चा करेंगे.

झंझारपुर में होगी अमित शाह की सभा

बता दें कि गृहमंत्री अपने बिहार दौरे के दौरान लोकसभा प्रवास कार्यक्रम के तहत झंझारपुर में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. इस दौरान वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए विकास कार्यों व जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी लोगो को बताएंगे. 16 सितंबर को झंझारपुर में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर भाजपा ने अपनी तैयारियों को भी जोर पकड़ा दिया है. मंगलवार को केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय कार्यक्रम स्थल ललित कर्पूरी स्टेडियम पहुंचे. इस दौरान उन्होंने तैयारी का जायजा लिया. हेलीपैड निर्माण एवं पंडाल निर्माण का जायजा लिया. सुरक्षा के दृष्टिकोण से भाजपा कार्यकर्ता एवं सुरक्षा एजेंसियों से भी विस्तृत जानकारी ली. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री करीब 45 मिनट तक ललित कर्पूरी स्टेडियम का जायजा लेते रहे.

Also Read: JDU की चुनावी बैठक में उस ‘पुर्जे’ का राज जानिए, जो नीतीश कुमार प्रखंड अध्यक्षों के पास जाकर खुद ले रहे थे..
प्रधानमंत्री का संदेश लेकर झंझारपुर आ रहे अमित शाह..

नित्यानंद राय ने इस दौरान सुरक्षा को लेकर इंटेलिजेंस ब्यूरो के अधिकारियों से भी मंत्रणा की. मीडिया से बातचीत के दौरान गृह राज्य मंत्री ने कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए भाजपा कार्यकर्ता के साथ यहां की जनता भी तैयारी कर रही है. उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री प्रधानमंत्री का संदेश लेकर झंझारपुर आ रहे हैं. अनोखा कार्यक्रम होगा. उन्होंने कहा कि विपक्षों की नींद उड़ गयी है. विपक्षी निराश वह हताश हो गए हैं. बिहार में लोकसभा के सभी 40 सीट बीजेपी जीतेगी.

नित्यानंद राय ने कार्यक्रम के मायने बताए..

नित्यानंद राय ने कहा कि बिहार में हो रहे अमित शाह के कार्यक्रम को लेकर विपक्षियों द्वारा डरने की बात को प्रचारित किया जा रहा है. जबकि अमित शाह का सालों भर कार्यक्रम चलता रहता है. प्रवास कार्यक्रम के तहत पूरे देश में उनका कार्यक्रम चल रहा है. उन्होंने कहा कि इसका विपक्षियों के पास को आंकड़ा होनी चाहिए. कहा कि सर्वधर्म समभाव संभाग की बात बीजेपी करती है. I-N-D-I-A संगठन तुष्टीकरण की बात करने पर विश्वास करती है. सनातन व हिंदू को गाली देती है. देश के सारे समुदाय नरेंद्र मोदी के साथ है.

सम्राट चौधरी ने कार्यक्रम को लेकर बताया..

वहीं शनिवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी झंझारपुर पहुंचे और तैयारी का जायजा लिया था. सम्राट चौधरी ने बताया कि झंझारपुर के ललित कर्पूरी स्टेडियम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का एतिहासिक विशाल आमसभा होगी. जिसमें लाखों की संख्या में लोग पहुंचेंगे. वह 10:30 बजे से ललित कर्पूरी स्टेडियम में आम सभा को संबोधित करेंगे. उन्होंने कहा कि लोकसभा प्रवास कार्यक्रम के तहत ‘मेरा माटी मेरा देश’ के तहत यह कार्यक्रम आयोजित की जा रही है. सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार को वर्तमान सरकार से मुक्ति दिलाने के लिये भाजपा ने कमर कस लिया है. गृह मंत्री अमित शाह का यह दौरा इसी दिशा में एक ऐतिहासिक पहल है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने दरभंगा, मधुबनी एवं झंझारपुर जिला इकाई के कार्यकर्ताओं के साथ समीक्षा बैठक भी की. कार्यकर्ताओं को उनकी अपनी – अपनी जिम्मेवारी सौंपी.

झंझारपुर के लिये बहुत बड़ा अवसर

विधायक सह पूर्व भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष नीतीश मिश्रा ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री के आगमन से झंझारपुर को बहुत बड़ा अवसर मिलने वाला है. आने वाले समय में झंझारपुर को और विकसित करने का काम किया जाएगा. उन्होने कहा कि लोक सभा प्रवास कार्यक्रम के लिए केंद्रीय नेतृत्व के द्वारा 10 लोक सभा का चयन किया गया है. जिसमें झंझारपुर भी शामिल है. उन्होंने जानकारी दी कि प्रदेश नेतृत्व 30 लोक सभा का चयन कर कार्यक्रम करने के लिए केंद्रीय नेतृत्व से आग्रह किया है.

बारिश के बाद भी नहीं होगी परेशानी..

कार्यक्रम प्रभारी रामप्रीत पासवान ने कहा कि कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा. स्टेडियम से पानी की निकासी की जा रही है. बालू एवं मिट्टी देकर स्टेडियम को मोटरेबल बनाया जा रहा है. स्टेडियम में आधुनिक पंडाल जर्मन हैंगर से निर्माण किया जाएगा. इसमें बारिश होने के बाद भी किसी प्रकार का असर नहीं होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें