Loading election data...

अमित शाह के बिहार दौरे से और बढ़ेगा कुशवाहा पॉलिटिक्स का तापमान, सम्राट अशोक ऐसे बनेंगे बड़ी वजह…

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को बिहार आ रहे हैं. रविवार को दो जगहों पर वो जनसभाओं को संबेाधित करेंगे. अमित शाह सम्राट अशोक की जयंती को लेकर बिहार आ रहे हैं.उनके आगमन से कुशवाहा पॉलिटिक्स और गरम होगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 1, 2023 7:13 AM

Amit Shah In Bihar: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह फिर एकबार बिहार आ रहे हैं. शनिवार को ही गृह मंत्री का आगमन बिहार की धरती पर हो जाएगा. बिहार में कुशवाहा पॉलिटिक्स अभी गरमायी हुई है. अमित शाह का जो कार्यक्रम बिहार में भाजपा के द्वारा निर्धारित किया गया है वो कुशवाहा पॉलिटिक्स को और तेज करेगा. दरअसल, अमित शाह सम्राट अशोक की जयंती को लेकर बिहार आ रहे हैं और सासाराम व नवदा में जनसभा को संबोधित करेंगे. सूबे का सियासी तापमान अधिक होने के आसार हैं.

अमित शाह सम्राट अशोक की जयंती पर बिहार आ रहे हैं. गृह मंत्री लगातार बिहार का दौरा कर रहे हैं. आगामी लोकसभा व विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर भाजपा ने अब अपनी रफ्तार तेज कर दी है. सूबे की सियासत इस समय कुशवाहा वोट बैंक को साधने में ही गरम है. भाजपा ने सम्राट चौधरी को प्रदेश अध्यक्ष बनाकर बड़ा कार्ड खेल दिया है. वहीं सम्राट को कमान देने के बाद अब अमित शाह सम्राट अशोक की जयंती पर कार्यक्रमों में हिस्सा लेने आ रहे हैं. दरअसल, कुशवाहा समाज का दावा रहा है कि सम्राट अशोक उनकी ही बिरादरी से आते हैं.

Also Read: बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट से निराश छात्र ने की आत्महत्या, फेल हुआ तो फंदे से झुलकर दे दी जान

बिहार में सम्राट अशोक को लेकर पहले भी सियासी दावे होते आए हैं. सभी दलों के अपने-अपने दावे हैं. भाजपा अभी नीतीश कुमार के मजबूत वोट बैंकों पर निशाना साधे हुए है. इस समय लव-कुश वोटरों पर बीजेपी का निशाना है.

कुशवाहा यानी कोइरी समाज के वोटरों को अपनी ओर करने के लिए बीजेपी तमाम कोशिश में लगी है. वहीं उपेंद्र कुशवाहा ने जदयू से बगावत किया तो भाजपा से उनकी करीबी अधिक हुई है. भाजपा अब कुशवाहा समाज से आने वाले सम्राट चौधरी को प्रदेश संगठन की कमान देकर विपक्षी दलों की बेचैनी बढ़ा चुकी है.

Next Article

Exit mobile version